बिहार

bihar

VIDEO: अपराधियों ने महज 1 मिनट में ज्वेलरी शॉप को लूट लिया, पिस्टल तानकर खंगाल दिया खजाना

By

Published : Sep 3, 2021, 2:07 AM IST

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप को अपराधियों ने महज एक मिनट के भीतर खंगाल दिया. अपराधियों ने तीन लाख के सोने के जेवरात के साथ कैश लेकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

ज्वेलरी शॉप,
ज्वेलरी शॉप,

पटनाः राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में एक ज्वेलरी दुकान (Loot In Jewelary Shop) को अपराधियों ने निशाना बनाया. बाइक से पहुंचे अपराधियों ने हेलमेट पहनकर लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने इस घटना को बेहद कम समय में अंजाम दिया. वहीं लूट के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग (Firing) भी की.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कार से चलने वाले पढ़ लें खबर, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

लूट की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की अनुसंधान में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर महज दो अपराधी ही आए थे और हथियार के दम पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ज्वेलर्स ने बताया कि अपराधियों ने दुकान में घुसकर पिस्टल का भय दिखाकर डब्बे में रखे लाखों के सोने के जेवरात के साथ ही 28 हजार रूपये कैश लूटकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

"पुलिस के संज्ञान में दो बाइक सवारों के द्वारा हेलमेट पहनकर ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना आई है. अपराधियों ने दुकान से 65 ग्राम सोने के जेवरात जिसकी कीमत तीन लाख रूपये के करीब है, लूट लिया है. अपराधियों ने महज एक मिनट के भीतर इस लूट को अंजाम दिया है. इस दौरान दुकान में कई ग्राहक भी बैठे हुए थे, जो अचानक ये सब होता देखकर घबरा गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- अंबरीश राहुल, सिटी एसपी

इसे भी पढ़ें- खुजली पाउडर फेंककर लूटपाट करने वाले कोढ़ा गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि एक तो वे हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे थे, जिस कारण उनका चेहरा ठीक से पता नहीं चल पाया. दूसरी तरफ दुकान के सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण घटना कैद नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश और अपराधियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details