बिहार

bihar

Bihar Politics : 'कटिहार की घटना पर मुख्यमंत्री चुप क्यों..?' चिराग का नीतीश से सवाल

By

Published : Jul 30, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 4:40 PM IST

चिराग ने कहा कटिहार गोलीकांड पर सीएम नीतीश कुमार चुप क्यों हैं. क्या नीतीश कुमार को कटिहार पुलिस फायरिंग पर नहीं बोलना चाहिए, क्या उन्हें बेगूसराय की घटना पर नहीं बोलना चाहिए. क्या अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करनेवाले पर ऐसे ही सरकरा गोली चलावाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

चिराग पासवान का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने कटिहार पुलिस फायरिंग मामले को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना कटिहार में हुई है. इसको लेकर जिस तरह का वक्तव्य सरकार में बैठे लोग दे रहे हैं. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किस तरह का बिहार बनाना चाहते हैं. यह कटिहार में हुई घटना से ही साबित हो गया है.

ये भी पढ़ें :Katihar Police Firing: 'पुलिस ने नजदीक से सिर में सटाकर मारी गोली..' उपेंद्र कुशावाहा ने नीतीश से की ये मांग

जवाब दें नीतीश कुमार : चिराग पासवान ने कहा कि अब प्रशासन के लोग यह भी कह रहे हैं कि पुलिस की गोली से उन दो लोगों की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद गृह मंत्री हैं और उन्हें इस बात का जवाब देना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक घटनास्थल का दौरा नहीं किए हैं, न ही इस को लेकर कोई वक्तव्य दिए हैं. सीएम प्रधानमंत्री से मणिपुर की घटना पर जवाब मांगते हैं, तो क्या उन्हें कटिहार, बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर की घटना पर नहीं बोलना चाहिए.

" किस तरह से अपनी मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर गोलियां चलाई जाती है और सत्ता में बैठे लोग कहते हैं कि अगर लोग हंगामा करेंगे, प्रदर्शन करेंगे तो गोली और लाठी चलेगी ही. अब समझ लीजिए कि किस तरह से तानाशाही रवैया अपना कर नीतीश कुमार बिहार में शासन चला रहे हैं."- चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख

'आवाज को दबाने के लिए लाठी-गोली चलवा रही सरकार' :चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि बिहार में बिजली की स्थिति खराब है. बिहार में ज्यादा पैसे पर लोगों को बिजली दी जा रही है, लेकिन कभी भी वर्तमान सरकार ने हमारी बातों को नहीं सुना. जानबूझकर प्रदर्शन करने वाले लोगों को दबाने की कोशिश की जा रही है. शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चलाई गई. किसान सलाहकारों पर लाठी चलाई गई. अपनी मांग को लेकर जो सड़क पर उतरते हैं सब पर लाठी चलाई जाती है.

'कब तक चलेगी लाठी-गोली की सरकार' : चिराग पासवान ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता इसका जवाब भी देगी. ये लाठी-गोली की सरकार कब तक चलेगी. ये भी हम देखते हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर हम भी कटिहार जा रहे हैं. वहां से आने के बाद सभी सच्चाई आप लोगों के सामने रखेंगे और जनता को भी बताएंगे.

Last Updated :Jul 30, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details