बिहार

bihar

RJD में शामिल हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर निकाली भड़ास, तेजस्वी बोले- 'भाई को भाई से लड़ाती है BJP'

By

Published : Sep 7, 2021, 4:27 PM IST

पिछले 7 दिनों में पूर्व विधायक समेत कई जिलों के नेता राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में शामिल हो गए. इन नेताओं ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. वहीं तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी (BJP) भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर 2 दिन पहले पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने जदयू (JDU) छोड़कर राजद (RJD) में शामिल होने की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं, भोजपुर के भी कई बीजेपी (BJP) नेताओं ने पिछले दिनों राजद की सदस्यता ली थी. पिछले 7 दिनों में पूर्व विधायक समेत कई जिलों के नेता राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें-JDU की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी का इस्तीफा, RJD में होंगी शामिल

इसी कड़ी में मंगलवार को खगड़िया के कई नेता राजद में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खगड़िया नगर परिषद सभापति समेत अन्य लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में खगड़िया नगर परिषद की सभापति सीता कुमारी और खगड़िया नगर परिषद के पूर्व सभापति मनोहर कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए.

इससे पहले भोजपुर के भी कई नेता पार्टी में शामिल हुए थे. 2 दिन पहले ही जदयू की पातेपुर से प्रत्याशी रहीं पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary) भी जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने की घोषणा कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-RJD के पोस्टर में सब हैं... तेज प्रताप को छोड़कर, क्या 'अर्जुन' ने 'कृष्ण' को औकात बता दी?

इस दौरान राजद में शामिल होने वाले नेताओं ने बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है. परबत्ता समेत कम से कम 15 जगहों पर हमें बेइमानी से हराया गया. उन्होंने कहा कि मनोहर कुमार यादव और सीता कुमारी के पार्टी में आने से हमें आगे फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में झूठ बोलकर सरकार बनाने वाली एनडीए (NDA) सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है, वो किसानों को भी ठग रही है. एक साल में बिहार के 15 लाख लोगों का रोजगार चला गया. चोर दरवाजे से बेइमानी से इन लोगों ने सरकार बना ली है.

बता दें कि जेडीयू की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि उन्हें जदयू में अब घुटन महसूस हो रही थी. लिहाजा उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जंदाहा पहुंचे थे. वहां प्रेमा चौधरी ने उनके साथ मंच साझा किया था. इसके बाद ही उनके पार्टी में पुन: वापसी की अटकलें तेज हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details