बिहार

bihar

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का आखिरी रिहर्सल, डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 13, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 2:05 PM IST

स्वतंत्रता दिवस समारोह

राजधानी पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिसकर्मियों के द्वारा आखिरी रिहर्सल परेड किया जा रहा है. Patna Dm Chandrasekhar Singh और SSP Manavjeet Singh Dhillon ने निरीक्षण किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल आयोजित किया गया है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया है. जिलाधिकारी और पटना एसएसपी ने गांधी मैदान पहुंचकर परेड की सलामी ली. डीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस वर्ष भी आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. हालांकि इस समारोह को सोशल मीडिया साइट के माध्यम से देखा जा सकता है. वहीं एसएसपी पटना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:जीतन राम मांझी ने पार्टी कार्यालय में किया झंडोतोलन, कहा- आजादी के मूल्यों को बचाना मेरा धर्म

गांधी मैदान की सुरक्षा के मुक्कमल इंतजाम: पटना डीएम ने बताया कि गांधी मैदान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 4 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर को आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. जिले के अपर जिला दंडाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान और कारगिल स्मृति चौक में विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 85 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा शिविर को प्रवेश द्वार के पास बनाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही गांधी मैदान के अंदर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

10 एंबुलेंस रहेंगे गांधी मैदान में मौजूद: इस मौके पर कुल 10 एंबुलेंस गांधी मैदान के अंदर मौजूद रहेंगे. जिसमें चिकित्सीय पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाइयां मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए पटना के गांधी मैदान के अंदर अलग-अलग केंद्रों का निर्माण भी करवाया गया है. वहीं गांधी मैदान के अंदर एक अस्थाई थाने का निर्माण भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया है.

एसएसपी ने दिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश: पटना के गांधी मैदान में रिहर्सल का निरीक्षण करने पहुंचे पटना एसएसपी ने बताया कि गांधी मैदान में ही नियंत्रण कक्ष संचालित करने का दिशा निर्देश जारी किया गया है. वहीं गेट नंबर 1 से सीएम नीतीश कुमार अंदर आयेंगे. तो वहीं गेट नंबर 10 से सभी वीवीआईपी गांधी मैदान में आयेंगे. इस मौके पर मीडिया कर्मियों के लिए गेट नंबर 9 को अंदर आने के लिए व्यवस्था की गई है. पूरे गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था गांधी मैदान थाने को दी गई है.

हर जगह चल रही जांच-पड़ताल: इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही सभी संदिग्ध स्थानों पर मुकम्मल तौर पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर पटना पुलिस के सभी अधिकारियों को सतर्क और चौकस रहने के दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है और स्वतंत्रता दिवस समारोह तक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज में सघन तलाशी अभियान चलाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है.

'स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी मैदान को 4 सेक्टरों में बांटा गया है सभी सेक्टर को आवश्यकता के अनुसार विभाजित कर उनमें सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है'.- डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डीएम पटना

ये भी पढ़ें:पूर्णियां: 14 अगस्त की मध्यरात्रि को फहराया गया तिरंगा, 74 सालों से जारी है परंपरा

Last Updated :Aug 13, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details