बिहार

bihar

13 सितंबर को रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि, लालू यादव होंगे श्रद्धांजलि सभा में शामिल

By

Published : Sep 9, 2021, 12:03 PM IST

रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल हो सकते हैं. रघुवंश सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Raghuvansh Singh tribute meeting
रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि

पटना: स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का निधन पिछले साल 13 सितंबर को दिल्ली एम्स में हुआ था. उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था. इससे वह पूरी तरह उबर नहीं पाए और आखिरकार फेफड़ों में संक्रमण की वजह से 13 सितंबर 2020 को उनका निधन हो गया था. निधन से पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें-सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

राजद के क्रियाकलापों से नाखुश रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था. उन्हें मनाने की कोशिश लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत तमाम नेताओं ने की थी, लेकिन वे नहीं माने. 13 सितंबर को उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.

रघुवंश सिंह के बेटे सत्यप्रकाश सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया है. राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर लालू यादव पटना आते हैं तो वह रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो सकते हैं.

दरअसल, बुधवार को चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से मिलकर रामविलास पासवान की पहली बरखी के मौके पर 12 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का न्योता दिया था. इसी दौरान तेजस्वी ने इस बात की पुष्टि की थी कि लालू यादव की सेहत अब ठीक है. वह इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह पिछले साल अक्टूबर में जेडीयू में शामिल हुए थे.

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर एक बयान दिया था और कहा था कि समंदर में से अगर एक लोटा जल निकल जाए तो इससे समंदर को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. रघुवंश सिंह इस बात से इतने आहत हुए कि उन्होंने लालू यादव को सीधे अपना इस्तीफा भेज दिया. उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विभिन्न प्रकोष्ठ की समीक्षा करेंगे ललन सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details