बिहार

bihar

पटना: करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में पसरा मातम

By

Published : May 15, 2020, 10:19 PM IST

नगवा रामपुर गांव में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

patna
patna

पटना: पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के नगवा रामपुर गांव में एक मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई. युवक मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को भी वो रोजाना की तरह मकान निर्माण कार्य में लगा हुआ था. इसी दौरान बिजली की हाई पावर तार की चपेट में आने से मजदूर झुलस गया है.

परिवार में पसरा मातम
मृतक की पहचान विनोद यादव के रूप में हुई है जो नगवा रामपुर गांव ही रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के पिता ने बाताया कि गांव के उमाशंकर यादव ने सुबह जबरन उसे काम करने के लिए अपने घर ले गया था. उन्होंने बताया कि उमाशंकर के घर का निर्माण कार्य हो रहा है. इसी दौरान उसे करंट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा
मामले में पालीगंज थाना एएसआई महेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली है कि नगवा रामपुर गांव में मजदूरी करने के दौरान करंट की चपेट में आने से विनोद यादव की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया की अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details