बिहार

bihar

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के 341 पदों पर निकली है वैकेंसी, 10 जनवरी आवेदन की आखिरी तिथि

By

Published : Dec 23, 2022, 10:47 AM IST

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) बेहतरीन मौका लेकर आई है. यूपीएससी की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के विभिन्ने पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु है. कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से कुल 341 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक आवेदन दे सकते हैं.

सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी
सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी

पटना:भारतीय सेना में अधिकारी बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defense Services jobs) को ज्वाइन करने का सुनहरा मौका आया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (jobs in union public service commission) की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से कुल 341 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू है. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- 'BJP को गिनती नहीं आती.. इसीलिए रोजगार पर अनाप शनाप बयान देती है'


सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरु: :यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू है और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आखिरी तिथि 10 जनवरी 2023 है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के फार्म में अगर कुछ करेक्शन करवाने की जरुरत है तो उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा.

जानिए क्या है शैक्षणिक योग्यता:आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री है. वहीं सामान्य वर्ग और ओवीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. जबकि आरक्षित वर्गो के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है. फार्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयू 10 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए.

इन पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन:सीडीएस परीक्षा के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 100 पद, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 22 पद, एयरफोर्स एकेडमी के लिए 32 पद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग के एकेडमी के लिए 187 पद (पुरुष 170, महिला 17) शामिल है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिर मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 56000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Bihar Job Alert: इंडियन ऑयल में 465 पदों पर निकली है वैकेंसी, 30 नवंबर आवेदन की आखिरी तिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details