बिहार

bihar

Female Officer की पिटाई मामले पर JDU बोली- 'UP की घटना पर खामोशी और बिहटा को नेशनल इश्यू बना रही BJP'

By

Published : Apr 18, 2023, 6:20 PM IST

पटना से सटे बिहटा में खनन विभाग की महिला ऑफिसर को माफियाओं द्वारा जमीन पर घसीटने और पीटने के मामले में जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी इसको लेकर सरकार को कोस रही है. वहीं जदयू ने भी मोर्चा खोल दिया. जदयू के तमाम प्रवक्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को करारा जवाब दिया है.

Female Officer की पिटाई
Female Officer की पिटाई

JDU प्रवक्ताओं की प्रेस कांफ्रेंस

पटना:बिहटा के कोईलवर में बालू माफियाओं की ओर से महिला खनन पदाधिकारी के साथ जिस प्रकार से मारपीट की गई है उसको लेकर बीजेपी निशाना साध रही है और जंगलराज की बात कर रही है. मंगलवार को बीजेपी के आरोपों पर जदयू प्रवक्ताओं ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उनकी कमर तोड़ दी जाएगी.

पढ़ें-Bihar News: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब

महिला अफसर को घसीटने के मामले में जदयू का जवाब:राष्ट्रीय प्रवक्ता से लेकर पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि बिहटा मामले में अब तक 45 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जल्द ही जो बचे हुए हैं, उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. जिनकी भी संलिप्तता होगी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे वह किसी दल से हो. जदयू ने साफ-साफ कहा कि महिला अफसर के साथ जो व्यवहार किया गया है, उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

"नीतीश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने वाली सरकार है. इसलिए कोई बचेंगे नहीं. हम पहले से इसपर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू

"बालू खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. पहले भी सरकार की ओर से कार्रवाई हुई है और इस मामले को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है. गिरफ्तारी के साथ जब्ती भी हो रही है. पूर्व खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी की संलिप्तता किस प्रकार से थी और उन पर किस प्रकार विजिलेंस की कार्रवाई हुई, उसके बारे में सभी जानते हैं. बीजेपी बालू माफियाओं को संरक्षण देती रही है."- मनजीत सिंह, प्रवक्ता, जदयू

"बिहटा की घटना को नेशनल न्यूज़ बनाया जा रहा है. बीजेपी के लोग जंगलराज की बात कह रहे हैं जबकि यूपी में जिस प्रकार से घटना हुई उस पर कुछ नहीं बोल रहा है."- राहुल शर्मा,जदयू प्रवक्ता

"बालू खनन से जुड़े अवैध माफियाओं का ताल्लुक बीजेपी से है. बालू माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. हमारी सरकार किसी भी दोषी कोनहीं छोड़ेगी."-अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

"नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है. दोषी कोई भी हो, किसी भी पार्टी से हो, किसी का भी पिता पुत्र हो, बख्शे नहीं जाएंगे."- सुनील कुमार, जदयू प्रवक्ता

अब तक 45 गिरफ्तार: दरअसल बिहटा में खनन टीम और पुलिस पर बालू माफियाओं ने सोमवार को हमला कर दिया था. इस दौरान खनन विभाग की महिला अफसर पर हमला किया गया. महिला की बुरी तरह से पिटाई की गई. इसके बाद से बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं प्रशासन की ओर से इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details