बिहार

bihar

'भ्रष्टाचारियों पर नहीं, अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है मोदी सरकार'- ललन सिंह

By

Published : Sep 2, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 3:44 PM IST

जदयू नेता ललन सिंह
जदयू नेता ललन सिंह

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई (Pm Modi Statement on Corruption) को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने कहा है कि पीएम अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना:प्रधानमंत्री ने देश में नए राजनीतिक ध्रुवीकरण को लेकर अपना बयान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम भ्रष्टाचारियों पर नहीं अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में उनके विरोधी हैं, केवल उन्हीं राज्यों में ही सीबीआई और ईडी की छापेमारी हो रही है.

ये भी पढ़ें-JDU कार्यालय में बदले गए पोस्टर पर ललन सिंह ने दी सफाई, बोले- 'BJP को हराना लक्ष्य'

मोदी के बयान पर जदयू अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया: ललन सिंह ने कहा कि ऐसा तो नहीं है कि बीजेपी जिसको भ्रष्टाचारी घोषित कर देंगे, वह भ्रष्टाचारी हो जाएगा और जो उनके यहां चले जाएंगे उनको वाशिंग मशीन में डाल कर निकाल लेंगे तो वो चकाचक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए कि कितने भ्रष्टाचारी हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि येदियुरप्पा क्या हैं. जह वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे, तब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप था. ये बात पूरी दुनिया जानती है, इसके बावजूद उन्हें बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया या नहीं? भाजपा में चले गए तो पाक साफ हो गए. उन्होंने कहा कि अब यह सब कहानी नहीं चलेगी. उन पर कोई विश्वास नहीं करेगा. यह सब जुमलेबाजी है. सुशील मोदी को लेकर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2015 में 42 रैली की थी क्या हुआ था. इसलिए सुशील मोदी को मालूम है कि क्या होने वाला है.

"प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. जिस राज्य में उनके जो विरोधी हैं. उनपर सीबीआई और ईडी कार्रवाई कर रही है. ऐसा तो है नहीं कि जिसको वो भ्रष्टाचारी घोषित कर देंगे वो भ्रष्टाचारी हो जाएंगे और जो उनके यहां चले जाएंगे, उनको वो वाशिंग मशीन में डालकर निकाल लेंगे तो वो चकाचक हो गया. सारे दाग उसके मिट गये. अपने गिरेबान में झांक के देखे बीजेपी देखे, जितने भ्रष्टाचारी लोग उनके पार्टी में है, उतने कहीं नहीं है. येदियुरप्पा क्या है. पूरी दुनिया जानती है कि उनपर क्या आरोप था. मनाए की नहीं मनाए उनको. 42 आम सभा किए थे न इस राज्य में प्रधानमंत्री ने 2015 में और सुशील मोदी जी को मालूम है कि क्या होने वाला है. उनको अपना भविष्य पता है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

ये भी पढ़ें-कितना बदल गया इंसान गाने का सहारा लेकर JDU अध्यक्ष ने PM मोदी पर किया हमला

Last Updated :Sep 2, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details