बिहार

bihar

लोकसभा और विधानसभा की तैयारियों में अभी से जुटा JDU, ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

By

Published : Sep 18, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 6:35 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद ललन सिंह एक्शन में आ गए हैं. उनकी अध्यक्षता में एक बार फिर से बैठकों का दौर चल रहा है. पटना के कर्पूरी सभागार (Karpoori Auditorium) में प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक हुई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

jdu meeting in patna
jdu meeting in patna

पटना: राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) लगातार बैठक (JDU Meeting In Patna) कर रहे हैं. पार्टी नेताओं को जहां जिलों में भ्रमण करने के लिए कह दिया गया है, वहीं समीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है. ललन सिंह की अध्यक्षता में प्रमंडलीय स्तर की बैठक कर्पूरी सभागार में हुई, जिसमें विधायक और पूर्व प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया. हार के कारणों की समीक्षा और भविष्य की रणनीतियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस

प्रमंडलीय स्तर पर समीक्षात्मक बैठक के जरिए पार्टी कमियों को दूर करने की कवायद में जुट गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी को मजबूत करने के लिए माइक्रो लेवल पर काम शुरू कर दिया है. ललन सिंह ने तमाम नेताओं को जिले में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री और पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच जा रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं.

देखें वीडियो

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मिशन मोड में काम कर रहे हैं. ललन सिंह को बिहार के संगठन के बारे में जानकारी है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी ललन सिंह काम कर चुके हैं. दूसरी पारी में ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. अपनी नई जिम्मेदारी को निभाने में ललन कोई कोर कसर नहीं रखना चाहते हैं. यही कारण है कि ताजपोशी के बाद से ही वे एक्शन मोड में दिख रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जदयू में लंबे समय तक मंथन का दौर चला और अब समीक्षात्मक बैठक हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम चुनाव के बाद हाथ पर हाथ धरकर बैठ नहीं सकते हैं. 2024 और 2025 के चुनाव की तैयारियों में हम अभी से जुट गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी दिशा निर्देश होगा उसे पार्टी कार्यकर्ता धरातल पर लाने का काम करेंगे.

"प्रमंडलवार समीक्षा बैठक रखी गई है. पार्टी के नीति सिद्धांत और संगठन की मजबूती पर हमारा फोकस रहेगा. मिशन 2024 और 2025 के लिए साथ ही संगठन की मजबूती के लिए ये बैठक रखी गई है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने प्रकोष्ठ के गठन पर सबसे ज्यादा जोर दिया था, लेकिन अब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपनी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसी बहाने आरसीपी सिंह के करीबियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है.

बता दें कि ललन सिंह का पूरा फोकस जदयू को मजबूत करने पर है. इसी के तहत बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इससे पहले कहा भी था कि 'हमें अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का उनका सपना पूरा करने के लिए एकजुट होकर पूरी मजबूती और निष्ठा से काम करना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए न केवल पार्टी के बूथ तक के पदाधिकारी बल्कि एक-एक कार्यकर्ता की सहभागिता जरूरी है.

यह भी पढ़ें-चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने की तैयारी, राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए JDU ने बढ़ाया BJP पर दबाव

Last Updated :Sep 18, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details