बिहार

bihar

'मुस्लिम आरोपी होते तो BJP तूफान ला देती', संसद कांड पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 1:09 PM IST

Lalan Singh On Parliament Security Breach: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संसद की सुरक्षा को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों की पहचान को लेकर उन्होंने कहा कि कि भगवान का शुक्र है कि दोनों संसद में घुसने वाले लोग मुसलमान नहीं थे. अगर दोनों मुस्लिम होते तो बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देती.

ललन सिंह का बीजेपी का बड़ा हमला
ललन सिंह का बीजेपी का बड़ा हमला

पटना:13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दिन एक बार फिर सेसंसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला तब सामने आया, जब दोपहर के लगभग एक बजे दो युवक दर्शक दीर्घा से संसद के परिसर में कूद पड़े. दोनों एक बेंच से दूसरे बेंच पर कूदने लगे. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है.

ललन सिंह का बीजेपी का बड़ा हमला: बता दें कि संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की. इसी बीच 14 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया है. इनमें से 13 लोकसभा से और 1 राज्यसभा से सांसद निलंबित किए गए हैं. इसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि सुरक्षा में चूक को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग करना कोई गुनाह नहीं है.

"इस देश के गृहमंत्री को इस मामले में आकर बयान देना चाहिए. सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है. नाकामी को छुपाने के लिए ये सांसदों को निलंबित कर रहे हैं. भगवान का शुक्र है कि दोनों संसद भवन में घुसने वाले लोग मुसलमान नहीं थे. भूल से भी अगर वे मुसलमान होते तो बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देती."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ईटीवी भारत GFX

'देश दुनिया में धार्मिक उन्माद फैला देते ये लोग':ललन सिंह ने बीजेपी पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर संसद भवन में घुसने वाले मुसलमान होते तो उसी के नाम पर ये लोग धार्मिक उन्माद फैलाते और अगर किसी कांग्रेस पार्टी के सांसद ने अनुशंसा की होती तो इन लोगों का रवैया देखते क्या होता.

पूरा मामला:दरअसल 13 दिसंबर को संसद भवन में दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद पड़े और बेंच में इधर से उधर कूदने लगे. इसी बीच एक आरोपी ने अपने जूते से कोई पीले रंग की गैस स्प्रे निकाली और स्प्रे कर दिया. इसके बाद संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद इधर उधर भागने लगे. कुछ सांसदों ने दोनों आरोपी को पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details