बिहार

bihar

'चिराग पासवान हमेशा BJP के साथ थे, अब खुलकर सामने आए'- ललन सिंह

By

Published : Nov 1, 2022, 11:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 7:37 PM IST

बिहार में उपचुनाव को लेकर मंगलवार को अंतिम दिन था. नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए. इसी कड़ी में ललन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान हमेशा बीजेपी के साथ थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

JDU President Lalan Singh
JDU President Lalan Singh

पटना: बिहार उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने मंगलवार को दावा किया कि चिराग पासवान अतीत में भाजपा के साथ थे, अब यह सार्वजनिक डोमेन में आ गया है. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान, चिराग पासवान भाजपा के साथ थे. अब, वह खुले तौर पर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं जो हमारे दावे को साबित करता है" ललन सिंह ने कहा, जब वह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जद (यू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ चुनाव प्रचार के लिए मोकामा जा रहे थे.

ये भी पढ़ें -'नीतीश जी अस्वस्थ हैं तो भी चले आएं.. मोदी जी काहे नहीं आ रहे?' प्रचार से CM की दूरी पर बोले ललन

ललन सिंह ने कहा, "चिराग पासवान या बीजेपी कुछ भी कर सकते हैं लेकिन वे मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव कभी नहीं जीतेंगे." नीतीश कुमार द्वारा उपचुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने पर प्रतिक्रिया देते हुए, ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार घायल हैं और यह सार्वजनिक डोमेन में है.

ललन सिंह ने पूछा, मोकामा और गोपालगंज के मतदाताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी करने के बावजूद भाजपा नेता नीतीश कुमार पर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से राजद उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी उपचुनाव प्रचार के लिए क्यों नहीं आए?".

दूसरी ओर चिराग पासवान उपचुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज गए थे. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने हमारे नेता रामविलास पासवान को जब वे जीवित थे और उनके निधन के बाद अपमानित किया. मोकामा और गोपालगंज के मतदाता इसे नहीं भूलेंगे. वे इसका उचित बदला लेंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब मेरे पिता वेंटिलेटर पर थे तो नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने लोजपा की दो सीटों के आधार पर ही उन्हें राज्यसभा भेजा था. इस तरह का असंवेदनशील बयान देने का यह उचित समय नहीं था. यही कारण है कि रामविलास पासवान के समर्थकों ने बदला लिया और बिहार विधानसभा में जद (यू) को 43 सीटों पर ला दिया."

Last Updated : Nov 16, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details