बिहार

bihar

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे ललन सिंह, काशी विश्वनाथ के शरण में की पूजा अर्चना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 8:04 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह काशी विश्वनाथ के शरण में (Lalan Singh in Kashi Vishwanath) पहुंच गए हैं. उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता मनजीत सिंह और अन्य नेता भी पूजा अर्चना करने पहुंचे है. बता दें कि बनारस प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

Lalan Singh in Kashi Vishwanath
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे ललन सिंह

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कल जेडीयू पार्टी द्वारा कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. वहीं, आज वह काशी विश्वनाथ के शरण में पहुंच गए हैं. उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता मनजीत सिंह और अन्य नेता भी पूजा अर्चना करने पहुंचे.

इसे भी पढ़े- Caste Census Report: 'BJP के कमंडल पर जातीय गणना की रिपोर्ट भारी'- ललन सिंह

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे:पार्टी नेताओं से जो जानकारी मिली है ललन सिंह काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना के बाद विंध्याचल में माता के दर्शन के लिए गए हैं. काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना के बाद पार्टी प्रवक्ता मनजीत सिंह ने ललन सिंह को भगवान के गर्भ गृह के चांदी का भेंट की है. गौरतलब हो कि बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. हाल के दिनों में ललन सिंह लगातार प्रधानमंत्री पर निशाना साधते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को विकसित किया है, जो काफी चर्चा में है. अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी काशी विश्वनाथ के शरण में पहुंच गए हैं.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे ललन सिंह

बीजेपी मीडिया के माध्यम से भ्रम फैला रही:बता दें कि अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि बीजेपी मीडिया के माध्यम से भ्रम फैला रही है. कभी यह चर्चा होती है कि नीतीश कुमार ललन सिंह के बीच टकराहट है, तो कभी यह कहा जाता है कि नीतीश कुमार ललन सिंह को सेट कर रहे हैं और तो और कभी यह प्रचार करेंगे कि नीतीश कुमार भाजपा में जा रहे हैं और उन्हें बीजेपी में जाने से ललन सिंह ने रोक रखा है. यह सभी बातें गलत है. वहीं, इन बातों को गलत ठहराने के लिए आज वह काशी विश्वनाथ के शरण में पहुंच गए हैं.

2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगेः ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी में बेचैनी साफ दिख रहा है क्योंकि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट कर दिया है. ललन सिंह ने जेपी नड्डा के हाल में पटना में हुए कार्यक्रम में दिए बयान पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा जेपी नड्डा के क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की मंसूबा मुंगेरी लाल के हसीन सपना जैसा है जो कभी पूरा नहीं होने वाला है. नीतीश कुमार ही 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.

कौन किसके कंधा पर चढ़ा थाः जेपी नड्डा के उस बयान पर कि आप नीतीश कुमार को कंधा पर चढ़ने नहीं देंगे, ललन सिंह ने कहा कि 2005 से हमेशा जदयू के अधिक सीट विधानसभा में रहे हैं. 2005 में 88 सीट जदयू के थे 55 सीट बीजेपी के. 2010 में 115 सीट जदयू के थे और 91 बीजेपी के. 2017 में जब फिर से एनडीए में नीतीश कुमार गए तो 71 सीट जदयू के थे और 53 सीट बीजेपी के. कौन किसके कंधा पर चढ़ा था इसी से पता चलता है.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे ललन सिंह

देश में नीतीश मॉडल की मांग हो रहीः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अब पूरे देश में नीतीश मॉडल की मांग हो रही है. आज नहीं तो कल सभी को जातीय गणना करना ही पड़ेगा. मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री मदन सहनी ने भी जातीय गणना को लेकर नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया और कहा कि देश में इन्होंने एक मिसाल पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details