बिहार

bihar

UP में मोदी-योगी के खिलाफ नीतीश करेंगे प्रचार तो कहीं बिहार में BJP-JDU गठबंधन में न बढ़ जाए दरार!

By

Published : Jan 23, 2022, 6:38 PM IST

आखिरकार यूपी चुनाव में जेडीयू और बीजेपी में गठबंधन नहीं (No Alliance Between JDU and BJP in UP Election) हो पाया. जेडीयू ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये पहली सूची जारी कर दी. हालांकि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन पार्टी की रणनीति अब वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने की है. यदि सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने जाते हैं तो बीजेपी और जेडीयू के बीच दोस्ती पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. पढ़ें खास रिपोर्ट...

नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे
नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे

पटना: बिहार में जडीयू और बीजेपी के बीच लंबे समय से गठबंधन है लेकिन कई मुद्दों पर विवाद बढ़ा है. हाल के दिनों में जिस प्रकार से बयानबाजी दोनों दलों के नेताओं के बीच हो रही है, उसके कारण जेडीयू और बीजेपी में टकराव(Conflict Between JDU and BJP) काफी बढ़ गया है. अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर भी दोनों आमने-सामने है. बीजेपी से तालमेल नहीं होने के कारण जेडीयू ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 26 सीटों की पहली सूची जारी कर दी है. वैसे 51 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है लेकिन अभी 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. पार्टी वैसे नेताओं को तरजीह दे सकती है, जो बीजेपी या अन्य दलों में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर जेडीयू में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: UP में आमने-सामने: 2015 में जब मोदी ने DNA पर उठाया था सवाल, तब नीतीश ने 'बिहारी स्वाभिमान' से जोड़कर BJP को चटाई धूल

जेडीयू मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कर रहा है. तमाम बड़े नेताओं को प्रचार में उतारने की तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुछ स्थानों पर चुनाव प्रचार कर सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी फैसला नहीं हुआ है लेकिन जो चर्चा है उसके मुताबिक यूपी में नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे (Nitish Kumar will campaign against BJP). वहीं, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने का असर बिहार में नहीं होगा. बिहार में मजबूती के साथ हम लोगों का गठबंधन है. हम लोग पहले भी कई राज्यों में चुनाव लड़े हैं.

"यूपी चुनाव से बिहार के गठबंधन को कोई लेना-देना नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगा. मुख्यमंत्री प्रचार करने जाएंगे या नहीं इस बारे में नेतृत्व फैसला लेगा"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

उधर, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा का भी कहना है कि हम लोगों का गठबंधन बिहार में है. बिहार से बाहर पहले भी जेडीयू कई राज्यों में चुनाव लड़ चुका है. उत्तर प्रदेश में तो फिर से योगी की सरकार बन रही है. चुनाव प्रचार में कोई जाए, उसका कुछ असर पड़ने वाला नहीं है. बिहार में भी बीजेपी और जेडीयू के रिश्तो पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वैसे हर पार्टी अपने-अपने स्तर से कोशिश करती है, जेडीयू भी कद बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है.

"हम लोगों का गठबंधन बिहार में है. बिहार से बाहर पहले भी जेडीयू कई राज्यों में चुनाव लड़ चुका है. उत्तर प्रदेश में तो फिर से योगी की सरकार बन रही है. चुनाव प्रचार में कोई जाए एबीसीडी, उसका कुछ असर पड़ने वाला नहीं है. बिहार में भी बीजेपी जेडीयू के रिश्तो पर कोई असर नहीं पड़ेगा"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ प्रोफेसर अजय झा का कहना है उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी अगर जेडीयू से तालमेल कर लेती तो नीतीश कुमार का लाभ ले सकती थी, क्योंकि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. बिहार में बीजेपी को उनका लाभ तो मिल ही रहा है. वे कहते हैं कि जो भी परिस्थिति हो और ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा जिस प्रकार से मुखर हो, उसके बावजूद बिहार में बहुत ज्यादा असर फिलहाल यूपी चुनाव का नहीं पड़ेगा. बिहार में दोनों दल यूं ही मिलकर सरकार चलाते रहेंगे.

"उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी अगर जेडीयू से तालमेल कर लेती तो नीतीश कुमार का लाभ ले सकती थी, क्योंकि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. बिहार में बीजेपी को उनका लाभ तो मिल ही रहा है. वे कहते हैं कि जो भी परिस्थिति हो और ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा जिस प्रकार से मुखर हो, उसके बावजूद बिहार में बहुत ज्यादा असर फिलहाल यूपी चुनाव का नहीं पड़ेगा. बिहार में दोनों दल यूं ही मिलकर सरकार चलाते रहेंगे"-प्रो. अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें: UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 सीटों की सूची, बाद में होगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details