बिहार

bihar

Nitish Janta Darbar: आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

By

Published : Jan 16, 2023, 8:47 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे. समाधान यात्रा के कारण पिछले सप्ताह जनता दरबार का कार्यक्रम नहीं हुआ था. समाधान यात्रा अब 17 जनवरी से फिर शुरू होगी. ऐसे में उससे पहले आज मुख्यमंत्री कई विभागों की शिकायत सुनेंगे.

नीतीश कुमार का जनता दरबार
नीतीश कुमार का जनता दरबार

पटना: आज जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Janta Darbar of Nitish Kumar) ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. जनता दरबार में संबंधित सभी विभागों के मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

नीतीश कुमार का जनता दरबार:जनता दरबार में नीतीश कुमार में आज भी जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हीं लोगों को लाया जाएगा, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. कोविड जांच के बाद ही लोगों को जनता दरबार में एंट्री मिलेगी. इसलिए आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुनने के बाद ऑन स्पोर्ट अधिकारियों को निर्देश देते हैं. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आयोजित होगा.

आम लोगों की शिकायत सुनेंगे सीएम:जनता दरबार की तैयारी को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से पहले ही संबंधित सभी विभागों को पत्र जारी किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में वैसे लोग भी पहुंच जाते हैं, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और जनता दरबार के लिए बुलाया नहीं गया है. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन जनता दरबार में जाने की एंट्री नहीं देता है और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

17 को जहानाबाद-अरवल में समाधान यात्रा: सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत 17 जनवरी को जहानाबाद और अरवल जाएंगे. पहले 17 को सहरसा का दौरा होना था लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया. वहीं 19 जनवरी को भोजपुर और 20 जनवरी को नालंदा में समाधान यात्रा करेंगे. 21 जनवरी को गया में सीएम की समाधान यात्रा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details