बिहार

bihar

RJD प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मांझी भी जानते हैं वंचितों का दर्द, इसलिए किया लालू का समर्थन'

By

Published : Feb 17, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:02 PM IST

चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी करार (CBI Court Convicted Lalu Yadav) दिए जाने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने लालू यादव की तुलना श्रीकृष्ण से की थी. जिस पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि मांझी ने लालू यादव के साथ काम किया है और वे इस बात को बखूबी समझते हैं कि वंचितों का दर्द क्या होता है.

Jagdanand Singh statement on Jitan Ram Manjhi
Jagdanand Singh statement on Jitan Ram Manjhi

पटना:चारा घोटाला मामले में लालू यादव के जेल जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने कहा था कि जेल तो भगवान श्री कृष्ण भी गए थे. लालू यादव के लिए मांझी के समर्थन पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि मांझी खुद लालू यादव के सहयोगी रह चुके हैं और वह वंचितों का दर्द समझते हैं. इसलिए वो लालू के लिए अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं. इन सबके बीच बिहार प्रदेश भीम सेना ने विधान परिषद चुनाव में आरजेडी को समर्थन देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- लालू के दोषी करार देने पर बोले मांझी- 'कृष्ण भी गए थे जेल, क्या वो गुनहगार थे?'

दरअसल, आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, वृषण पटेल और जगदानंद सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरजेडी प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर जगदानंद सिंह का जीतनराम मांझी पर बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि (Jagdanand Singh statement on Jitan Ram Manjhi) मांझी ने लालू यादव के साथ काम किया है और वे इस बात को बखूबी समझते हैं कि वंचितों का दर्द क्या होता है.

''समाज के दबे कुचले और वंचित लोगों के लिए लगातार लालू यादव ने काम किया है. लालू यादव ही कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर चलने वाले सच्चे व्यक्ति हैं जो कभी किसी के सामने नहीं झुके और यही वजह है कि जब और कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्हें कानून के रास्ते दबाया जा रहा है.''-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

इन सबके बीच भीम सेना की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की और उन्हें इस बार के विधान परिषद चुनाव में अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार तो बोली RJD- 'लालू यादव के खिलाफ हुई साजिश, हाईकोर्ट से मिलेगा न्याय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 17, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details