बिहार

bihar

IPS आदित्य और दयाशंकर सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

By

Published : Oct 18, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 10:21 PM IST

गया के एसएसपी रह चुके आदित्य कुमार को जलसाजी (IPS Aditya Kumar Suspend) और आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया एसपी दयाशंकर (Purnea SP Dayashankar) को सस्पेंड कर दिया गया है. गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के दो आईपीएस सस्पेंड
बिहार के दो आईपीएस सस्पेंड

पटना:बिहार के प्रशासनिक गलियारे से जुड़ी इस वक्त की एक सबसे बड़ी खबर आई है. खबर है कि राज्य के 2 आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है. डीजीपी से जालसाजी के मामले में शामिल गया के एसएसपी रह चुके आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar Fraud Case) को सरकार ने निलंबित कर दिया है. जबकि पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस मामले में पूर्णिया एसपी दयाशंकर के ऊपर भी गाज गिरी है. सरकार ने उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ें:बिहार में SP के 8 ठिकानों पर रेड : अब तक 72 लाख कैश बरामद, मंगवाई नोट गिनने की मशीन

फर्जी चीफ जस्टिस बनकर डीजीपी को दिया झांसा:जानकारी के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के नाम पर धोखाधाड़ी करने के मामले में गया के तत्कालीन SSP आदित्य कुमार को सस्पेंड किया गया है. पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ गया के फतेहपुर थाना में शराबबंदी कानून का उल्लंघन कराने का मामला दर्ज है. इसी आरोप में उनको गया से हटाया गया था. आईपीएस आदित्य कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों से मुक्ति के लिए अभिषेक अग्रवाल के साथ गेम प्लान किया. योजना के मुताबिक अभिषेक अग्रवाल को छद्म मुख्य न्यायधीश बनाया गया.

यह भी पढ़ें: DGP को गच्चा देने वाले जालसाज अभिषेक को ईओयू ने रिमांड पर लिया, बनाई सवालों की लंबी लिस्ट

डीजीपी को झांसा देकर क्लीन चीट मिला:अभिषेक अग्रवाल ने मुख्य न्यायाधीश के नाम पर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) को फोन किया और आदित्य कुमार पर चल रहे प्रोसीडिंग खत्म करने का आदेश दिया. अभिषेक अग्रवाल मुख्य न्यायाधीश बन कर 30 से 40 बार डीजीपी एसके सिंघल से बात करते हैं. फिर आदित्य कुमार को डीजीपी के स्तर से क्लीनचिट दे दिया जाता है. मामले की भनक जब मुख्यमंत्री सचिवालय को लगी तब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा.

पूर्णिया एसपी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला:वहीं पूर्णिया जिले के एसपी दयाशंकर के कई ठिकाने पर स्पेशल विजलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की थी. छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक करीब 72 लाख रूपये कैश (Purnea SP Dayashankar Suspend) मिले थे. अधिकारियों ने नोट गिनने और सोना-चांदी तौलने वाली मशीन भी मंगवाई पड़ी थी, ताकि बरामद की गई संपत्ति का आकलन किया जा सके विशेष निगरानी विभाग के अनुसार साल 2016 में इनके द्वारा कई तरह से आय से अधिक पैसे कमाए गए थे, जिसके बाद इनके खिलाफ आय से 65 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया. इसी मामले में पूर्णिया एसपी दयाशंकर को सस्पेंड किया गया है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details