बिहार

bihar

पटना: स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू, अब घर बैठे रिचार्ज कर सकेंगे लोग

By

Published : Oct 12, 2020, 4:50 PM IST

पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी मीटर में बीएसएनएल, एयरटेल और जिओ सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

patna
स्मार्ट प्रीपेड मीटर

पटना:राजधानी समेत पूरे बिहार में विद्युत विभाग की तरफ से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. अब जल्द राजधानी वासी अत्यधिक बिल की समस्या के साथ-साथ घर बैठे रिचार्ज आसानी से कर पाएंगे. विद्युत विभाग की तरफ से लग रहे नए स्मार्ट मीटर में बेहतर नेटवर्क वाले सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जिओ सिम का इस्तेमाल
बिजली कंपनी इन इलाकों में जिस कंपनी का बेहतर नेटवर्क काम कर रहा हो, उस इलाके का सर्वे करा रही है. इसके बाद उस कंपनी का सिम मीटर में इस्तेमाल किया जाएगा. अभी मीटर में बीएसएनएल, एयरटेल और जिओ सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पेसू काउंटर पर भी सुविधा
स्मार्ट बिजली मीटर वाली बिजली जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा के साथ-साथ पेसू के काउंटर पर भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. पेसू की तरफ से निर्णय लिया गया है कि अब उपभोक्ताओं के घर पर बिजली बिल जमा करने की भी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. अगर उपभोक्ता अपना बिल घर पर जमा कराना चाहते हैं, तो फोन करके बिजली कर्मचारी को घर बुलाकर बिल जमा कर सकेंगे.

नए कर्मी की तैनाती
यह नई सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को दी गई है. बिजली स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज करने के बाद अब अधिक समय तक बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा. बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेसू के सभी विद्युत आपूर्ति डिवीजन में एक नए कर्मी की तैनाती की है.

बिजली बहाल होने में समय
यह कर्मी शिकायत मिलते ही तुरंत उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर बिजली बहाल करने का काम करेंगे. इसके पहले पेसू के 13 डिवीजन में महज दो कर्मी ही नियुक्त किए गए थे. रोजाना दर्जनों शिकायत मिलने के बाद बिजली बहाल होने में काफी समय लग रहा था. जिस वजह से पेसू ने निर्णय लिया कि सभी विद्युत आपूर्ति डिवीजन में संबंधित कर्मी जल्द से जल्द बिजली मुहैया करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details