बिहार

bihar

मोकामा: मानव शृंखला में हजारों लोग हुए शामिल, कृषि कानून वापस लेने की मांग

By

Published : Jan 30, 2021, 3:46 PM IST

मोकामा में महागठबंधन के बैनर तले आयोजित मानव शृंखला व्यापक रूप से सफल रही. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोकामा और घोसवरी में मानव शृंखला का आयोजन कर कृषि कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की.

मानव शृंखला
मानव शृंखला

पटना: मोकामा में कृषि कानून को लेकर महागठबंधन के बैनर तले आयोजित राज्य व्यापी मानव शृंखला व्यापक रूप से सफल रही. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोकामा और घोसवरी में मानव शृंखला का आयोजन कर कृषि कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की.

आधे घंटे तक बनाई गई मानव शृंखला
आधे घंटे तक बनी इस मानव शृंखला में हर तरफ रौनक रही. मोकामा और घोसवरी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना कर कृषि बिल और कानून का जोरदार विरोध किया. कांग्रेस, राजद, भाकपा कार्यकर्ताओं ने इस मानव शृंखला को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: बकरा पालन से युवा किसान संजय सिंह लिख रहे तकदीर की इबारत

शहर के लोगों ने भी दिया समर्थन
मोकामा शहर में भी मानव शृंखला को व्यापक समर्थन मिला. इस मानव शृंखला के सफल आयोजन से महागठबंधन ने कृषि कानून की वापसी की मांग को और मजबूती दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details