बिहार

bihar

आज JDU की महत्वपूर्ण बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

By

Published : Jul 18, 2021, 7:58 AM IST

आज JDU की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इसमें पार्टी के सभी वरीय नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर फैसला होने की संभावना है.

jdu
jdu

पटना: बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में आज जनता दल यूनाइटेड (JDU) की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. समझा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार में इस बिल को लेकर एक हुए राजनीतिक दल, BJP-JDU के साथ RJD का भी समर्थन

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जनता दल यूनाइटेड की यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने पार्टी नेताओं को पत्र भेजकर बैठक के लिए आमंत्रित किया है. जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में सुबह 11:00 बजे से बैठक शुरू होगी.

इसमें प्रदेश स्तर के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में शामिल होने वालों में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता तथा प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'घर वापसी' चाहते हैं JDU के बागी, कर रहे CM नीतीश के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

बता दें कि बैठक को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. पहले जो पत्र जारी किया गया था, उसमें नेताओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को कहा गया था. बाद में नेताओं को पार्टी दफ्तर में आमंत्रित किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के शामिल होने को लेकर भी संशय की स्थिति थी.

अब जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक आरसीपी सिंह वर्चुअल माध्यम से आज बैठक में जुड़ेंगे. आरसीपी सिंह को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं. संभव है कि आज के बैठक में कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details