बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर घरेलू विवाद में पति ने पत्थर से कुचलकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इधर, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंककर भागते देख पति को जीआरपी ( GRP ) ने खदेड़कर पकड़ लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ( Begusarai Sadar Hospital ) भेज दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की है.
ये भी पढ़ें: कैमूर:अधेड़ को गोली मारने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद
दोनों के बीच हमेशा होता रहता था विवाद
मृतका की पहचान 45 वर्षीय कुसुम देवी के रूप में हुई है जो बरौनी थाना ( Barauni Police Station ) क्षेत्र के पिपरा वार्ड संख्या 10 की रहने वाली थी. मृतका ने पहले पति उपेंद्र सदा की मौत के बाद अपने देवर राजेश सदा से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी रूप में विवाद होता रहता था. कई बार यह विवाद मारपीट तक पहुंच जाती थी. इसी तरह के घरेलू विवाद में राजेश सदा ने पत्थर से कुचल-कुचलकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.
Begusarai Crime News: पति ने पत्नी की निर्मम हत्या, भागने के दौरान जीआरपी ने किया गिरफ्तार
जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. कलयुगी पति द्वारा अपनी ही पत्नी की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या की जाने की मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद वह शव को पीठ पर रखकर रेलवे ट्रैक की ओर निकल पड़ा. रेलवे ट्रैक पर लाश को फेंककर वह भागने लगा लेकिन तभी जीआरपी की नजर उस पर पड़ गई. तभी जीआरपी पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. आरोपी राजेश सदा ने बताया कि एक साल पहले उसके भाई की मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसने भाभी से शादी रचा ली. शादी के बाद से अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहता था.
ये भी पढ़ें:Nawada Crime News: 6 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, 4 दिन बाद शव आरोपी के घर से बरामद
गुस्से के कारण ली पत्नी की जान
शनिवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद जब वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे ट्रैक के पास फेंकने गया, तभी जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है .वहीं आरोपी पति को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.