बिहार

bihar

Bihar Weather Update: बिहार में सक्रिय है मॉनसून, 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम हुआ है सुहावना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 11:52 AM IST

बिहार में बारिश (Monsoon Active In Bihar ) का सिस्टम सक्रिय हो गया है कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई है. झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश को लेकर 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में मानसून
बिहार में मानसून

पटना:बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें-Bihar Weather Update: पटना में झमाझम बारिश से लोगों के खिले चेहरे, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?.. जानें

इने जिलों में येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तर मध्य उत्तर पूर्व दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भागों के कई स्थानों पर में गर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण और कटिहार जिले में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. पिछले चार दिनों से प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है.

पटना में रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश: आज बुधवार को पटना समेत कई जिलों में सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिल रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो पूरे बिहार में आज हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है और आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण पश्चिम झारखंड एवं उत्तर छत्तीसगढ़ में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण झारखंड एवं उसके आसपास स्थित है.

पूरे बिहार में छाए रहेंगे काले बादल: एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 7.6 किलोमीटर ऊपर तक ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका है. इसके प्रभाव से पूरे बिहार में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में कमी आई है और यह 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

इस मॉनसून सीजन 23 प्रतिशत कम हुई बारिश: बीते 24 घंटे में प्रदेश के वैशाली जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में भले ही मानसून की सक्रियता बनी हुई है लेकिन अभी भी प्रदेश में सामान्य से बारिश कम है. मॉनसून सीजन में 23 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है लेकिन पोस्ट मानसून सीजन में बारिश की गतिविधि बढ़ने से बारिश की कमी की भरपाई होती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details