बिहार

bihar

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रखी जा रही है विशेष निगरानी

By

Published : Jan 29, 2020, 10:17 PM IST

पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस का अभी तक बिहार में कोई केस नहीं मिला है. विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है.

patna
patna

पटनाःकोरोना वायरस को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है. सभी राज्यों में एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर वायरस के लक्षण का पता लगाया जा रहा है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टर कर रहे जांच
पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस का अभी तक बिहार में कोई केस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि जो बाहर से आए हैं, उनमें एक आदमी के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं और वह लड़की पीएमसीएच में एडमिट है. उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. उम्मीद है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक रिपोर्ट आ जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचाव के लिए है तैयार
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए काफी तैयारी की है. एयरपोर्ट पर एक चिकित्सक दल लगाया हुआ है, जो बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर वायरस के लक्षण का पता लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि खासकर उन देशों से जहां कोरोना वायरस का प्रकोप है. वहां से अगर लोग आ रहे हैं, तो उनकी विशेष जांच की जा रही है.

Intro:कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है और सभी राज्यों में एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए पटना में क्या कुछ तैयारी की गई है इसके बारे में बता रहे हैं पटना के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकिशोर चौधरी.


Body:पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस का अभी तक बिहार में कोई केस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि जो बाहर से आए हैं उनमें एक आदमी के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं और वह लड़की पीएमसीएच में एडमिट है. ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है और उम्मीद है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक रिपोर्ट आ जाएगी.


Conclusion:सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए काफी तैयारी की है और एयरपोर्ट पर एक चिकित्सक दल लगाया हुआ है जो बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर वायरस के लक्षण का पता लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि खासकर उन देशों से जहां कोरोनावायरस का प्रकोप है वहां से अगर लोग आ रहे हैं तो उनकी विशेष जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से जांच के बाद ही अभी इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं कि 14 दिन के अंदर अगर किसी प्रकार का कुछ वायरल होता है तो स्थानीय अस्पताल में जाकर इस बात का रेफरेंस दे कि वह कहां से आए हैं और बताएं कि वहां कोरोनावायरस का किस प्रकार प्रकोप है.. उन्होंने बताया कि इसके बाद उनका उचित इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details