बिहार

bihar

पटनाः कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज कंप्लीट करने वाले तीन लोगों को मिला स्मार्ट टीवी

By

Published : Feb 4, 2022, 9:33 PM IST

कोरोना टीका का दूसरा डोज कंप्लीट करनेवाले लोगों को स्वास्थ्य विभा लकी ड्रॉ के माध्यम से प्राइज दे रहा है. ऐसे में शुक्रवार को तीन लोगों को स्मार्ट टीवी दिया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

स्वास्थ्य विभाग ने दिया पुरस्कार
स्वास्थ्य विभाग ने दिया पुरस्कार

पटना: बिहार में वैक्सीन के दोनों डोज के प्रति लोगों के उदासीन रवैया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल शुरू की थी. जिसके तहत 27 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच कोरोना टीका का दूसरा डोज कंप्लीट करने वाले लोगों को लकी ड्रॉ में शामिल किया गया. ब्लॉक स्तर पर विजयी प्रतिभागी को स्मार्ट टीवी पुरस्कार के रूप में सौंपा जाना था. इसी कड़ी में पटना के 3 ब्लॉक के लकी ड्रॉ (Health Department gave TV as Prize to Vaccination Lucky Draw Winners) के विजय प्रतिभागियों को शुक्रवार को पटना के गुरुनानक भवन वैक्सीनेशन सेंटर में सिविल सर्जन के हाथों पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें 32 इंच का एलइडी स्मार्ट टीवी सौंपा गया.

यह भी पढ़ें- पटना में निडिल फ्री वैक्सीनेशन की शुरुआत, राशिद हुसैन ने लिया पहला टीका

पटना के संपतचक ब्लॉक से नरेश प्रसाद, खुसरूपुर ब्लॉक से ज्योति वर्मा और विक्रम ब्लॉक से डिंपल कुमारी को स्मार्ट एलईडी टीवी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ. केयर इंडिया की टीम द्वारा लकी ड्रॉ के विजेताओं को पूर्व से सूचना देकर वैक्सीनेशन सेंटर पर बुलाया गया था. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद खुसरूपुर ब्लॉक से आई हुई ज्योति कुमारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने अपना टीका का दूसरा डोज कंप्लीट किया. इसकी खुशी तब और बढ़ गई जब इसके लिए उन्हें पुरस्कृत करने का चयन किया गया. उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करेंगे कि जल्द अपना वैक्सीन का डोज कंप्लीट करें. सरकार कभी भी इस प्रकार का लकी ड्रॉ सिस्टम निकाल सकती है और लोगों को पुरस्कार जीतने का मौका मिल सकता है.

पटना सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि 27 फरवरी से 31 दिसंबर के बीच जिन लोगों ने कोरोना टीका का अपना दोनों डोज कंप्लीट किया उन लोगों का ब्लॉक स्तर पर लकी ड्रॉ निकाला गया और इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जा रहा है. लकी ड्रॉ जैसे कार्यक्रम चलाने से सेकंड डोज के वैक्सीनेशन में काफी बढ़ोतरी हुई और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का रिस्पांस भी बढ़ा. सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीन का जब तक दोनों डोज कंप्लीट नहीं करेंगे, टीकाकरण अधूरा रहता है. ऐसे में कोरोना से मजबूती से लड़ने के लिए जरूरी है कि जल्द अपने वैक्सीन का दोनों डोज ले लें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details