बिहार

bihar

हम ने CM नीतीश से की अपील- 'राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का ना लें फैसला, गरीबों को होगी दिक्कत'

By

Published : Jan 4, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 2:45 PM IST

आज होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक से पहले हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मुख्यमंत्री से अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय न लें. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
दानिश रिजवान

पटना: राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या (Corona Cases In Bihar) बढ़ रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री आज शाम बैठक (Crisis Management Group Meeting) भी कर रहे हैं. वहीं इस बैठक से पहले हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाना उचित नहीं होगा. इससे गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जो लोग प्रतिदिन कमा-खा रहे हैं, उनकी परेशानी और बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें:नीरज सिंह बबलू को HAM की धमकी, 'हमारे दम पर बने हैं मंत्री.. कभी भी हो जाएंगे बेरोजगार'

दानिश रिजवान ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण जरूर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री खुद इसे लेकर चिंतित हैं और जरूरी उपाय भी किया जा रहा है. लेकिन सम्पूर्ण लॉकडाउन ही सिर्फ इसका उपाय नहीं है और कई रास्ते हैं जिससे संक्रमण रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि राज्य के लाखों वैसे जनता को देखकर कोई उचित निर्णय लें. जिससे संक्रमण पर भी नियंत्रण हो और बिहार की गरीब जनता को भी परेशानी न हो. दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री सम्पूर्ण लॉकडाउन निर्णय न लें अन्यथा गरीबों को काफी परेशानी होगी. हालांकि इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:राजद विधायक के बयान पर हम का पलटवार - 'राजद पूरी तरह नशेबाजों की पार्टी'

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं. रोज मिलने वाले कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. लिहाजा आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 344 संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1385 पर पहुंच गई है. बड़ी तादाद में स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. इनकी संख्या 100 के पार है. अकेले एनएमसीएच के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं, जिनमें 13 डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि बाकी संक्रमित अंडर ग्रेजुएट के छात्र हैं.

इसके अलावा पीएमसीएच के 4 डॉक्टर, पटना एम्स के दो डॉक्टर और आईजीआईसी के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार समेत तीन चिकित्सक पॉजिटिव हुए हैं. इतना ही नहीं सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में शिकायत लेकर आए 6 फरियादी सहित होटल मौर्य से खाना बनाने पहुंचे 5 कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 4, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details