बिहार

bihar

Bakrid 2023 : राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और CM नीतीश ने दी ईद उल अजहा की बधाई

By

Published : Jun 29, 2023, 8:23 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 9:10 AM IST

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कुर्बानी और आपसी भाई चारे का त्योहार बकरीद की बधाई दी है. दोनों ने इस मौके पर शांति और प्रदेश की खुशहाली और जीवन में आनंद बढ़ाने का संदेश दिया.

Bakrid 2023
Bakrid 2023

पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा कि''ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है.''

ये भी पढ़ें- Bombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये: हाईकोर्ट


राज्यपाल ने दी बकरीद की बधाई: वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि''त्याग और बलिदान का प्रतीक यह पर्व हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा के साथ रहने एवं लोगों की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. मेरा विश्वास है कि यह त्यौहार सभी राज्य वासियों के लिए शांति और खुशियों का संदेश लेकर आएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता सुदृढ हो ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं.''

पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज: बता दें कि आज ईद उल अजहा है. आज पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लमि भाइयों ने नमाज पढ़ी फिर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. रहमतगंज जामा मस्जिद के मौलाना जहूर इमाम ने कहा कि मुल्क की खुशहाली तरक्की शांति व भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई है. कुर्बानी कबूल करने के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी गई है. इसके बाद सभी इबादतगाहों पर नमाज अदा की जाएगी. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान में फातिहा भी पढ़ी जाती. नमाज के बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम एवं पैगंबर हजरत इस्माइल की असीम कुर्बानी को याद करते हुए बकरा एवं अन्य पशु की कुर्बानी दी गई.

Last Updated : Jun 29, 2023, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details