बिहार

bihar

राज्यपाल फागू चौहान को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली , पटना के IGIMS में थे भर्ती

By

Published : Sep 23, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:36 AM IST

राज्यपाल फागू चौहान

कई दिनों से बीमार चल रहे राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan Sick) की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है. वो आईजीआईएमएस में भर्ती थे, अब उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है.

पटनाःराज्यपाल फागू चौहान को बेहतर इलाज के लिए आज एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में भर्ती (Governor Fagu Chauhan Admitted In Patna IGIMS) कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि वो एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं और उन्हें दो दिनों से हाई फीवर है.

ये भी पढ़ेंःIGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह

राज्यपाल की तबीयत में हो रहा सुधारःसूत्रों के मुताबिक गुरुवार की देर रात उन्हें हल्की बेहोशी आई थी, उसके बाद तत्काल उन्हें आईजीआईएमएस में लाया गया, इससे पहले भी उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही चल रहा था. डॉक्टर्स की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी. डॉक्टर्स के मुताबिक अब वो होश में थे और उनकी स्थिति में सुधार भी हो रहा था.

"मॉनिटरिंग के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. कल ही उन्हें यहां लाया गया है. प्राइवेट वार्ड में वो भर्ती हैं. जांच में पता चला कि उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है, इसी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है"- डॉक्टर मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस

राज्यपाल को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शनः आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी कई तरह की हेल्थ जांच करवाई गई है, जिससे पता चला है कि उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है. जिसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान पहले से ही आईजीआईएमएस में ही इलाज कराते आए हैं और इस बार भी उनका इलाज आईजीआईएमएस के डॉक्टर ही कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंःCM नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से की शिष्टाचार मुलाकात

Last Updated :Sep 23, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details