बिहार

bihar

Gold Silver Price Today: खरमास में सर्राफा बाजार की रौनक फिकी, सोने चांदी के दामों में उछाल

By

Published : Mar 18, 2023, 11:30 AM IST

बिहार में लग्न सीजन समाप्त होने के बाद सोने चांदी के दामों में काफी उछाल हुआ है. पिछले 1 सप्ताह में जिस तरह से सोने-चांदी के दामों में उछाल हो रहा है ग्राहकों से सोने चांदी के आभूषण दूर होते जा रहे हैं. पटना में आज 22 कैरेट सोने का रेट 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 58,700 है.

सोने चांदी के दामों में आया उछाल
सोने चांदी के दामों में उछाल

पटनाःबिहार में आज सोने चांदी का रेटजारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक आज 18 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 58,700 प्रति 10 ग्राम है . कल 17 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 53,600 प्रति 10 ग्राम था. 16 मार्च को 53,100 प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोने का रेट 17 मार्च को 58,100 था जबकि 16 मार्च को 57,900 प्रति 10 ग्राम था. कल की तुलना में 22 कैरेट सोने के रेट में 200 की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 24 कैरेट सोने में 600 की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: पटना में सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज की कीमत

सर्राफा बाजार की रौनक फिकीःबात अगर चांदी की करें तो चांदी आज 69,800 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि 17 मार्च को 68,500 प्रति किलो था. बता दें कि इस वक्त खरमास का महीना चल रहा है. जिसके बाद सर्राफा बाजार की रौनक भी कम हो गई है. इसके बावजूद भी सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे सर्राफा कारोबारियों से लेकर ग्राहकों की भी परेशानी हो रही है. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि सोने चांदी के दाम में उछाल हो रहा है आने वाले समय में और उछाल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ अमेरिकी बैंकों का डूबना पूरा ग्लोबल मार्केट पर इसका असर पड़ रहा है.

हॉलमार्क सोना लोगों की पहली पसंदः बता दें कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा सोने चांदी के रेट जारी किया जाता है और आईएसओ के द्वारा सोने की शुद्धता पहचान के लिए हॉल मार्क दी जाती है. अधिकांश ग्राहक अब हॉल मार्क खरीदारी करते हैं जिस कारण से खरीदने के समय में थोड़ी अधिक पैसे जरुर लगते हैं लेकिन बेचने के समय में कोई झंझट परेशानी नहीं होती है. बता दें कि सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट को माना जाता है लेकिन 24 कैरेट सोने का आभूषण तैयार नहीं होता है बल्कि 22 कैरेट सोने मैं अन्य धातु मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए सराफा कारोबारी इन दिनों अपने दुकानों में हॉल मार्क आभूषण ज्यादा रखते हैं, क्योंकि ग्राहकों की मांग हॉलमार्क आभूषण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details