बिहार

bihar

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट पर डाका, साइबर फ्रॉड ने उड़ाए 90 हजार रुपये

By

Published : Oct 24, 2022, 10:09 AM IST

बिहार में साइबर अपराधियों (Cyber Crime In Bihar) का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब बड़े-बड़े अधिकारियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. इस बार साइबर फ्रॉड ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट पर ही हाथ साफ कर दिया.

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट पर डाका
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट पर डाका

पटनाःराजधानी पटना सहित पूरेबिहार में साइबर फ्रॉडकी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. आम इंसान को छोड़िए खास लोगों को भी साइबर अपराधी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Faud With Bihar Chief Secretary Amir Subhani) से जुड़ा हुआ है. साइबर अपराधियों ने जो कारनामा किया है उसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. बीते रविवार के दिन साइबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से हजारों रुपये (90 Thousand Take Out From Aamir Subhani Account) उड़ा लिए. आमिर सुबहानी ने तुरंत इसकी सूचना ईओयू को दी, जिसके बाद ईओयू की टीम ने जालसाज को धर दबोचा.



ये भी पढे़ंःबिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

अकाउंट से 90,000 रुपये निकाले गएःघटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मुख्य आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90,000 रुपये निकाल लिए गए. लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और ईओयू को इसकी जानकारी दी. हालांकि जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका था. क्योंकि 90000 रुपये को बैंक खाते में ब्लॉक कर दिया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.



ये भी पढ़ेंःबिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

अधिकारियों में मचा हड़कंपःमामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने तुरंत कार्रवाई किया और साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ में आने के बाद फ्रॉड के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इस मामले के बाद अन्य अधिकारियों के बीच भी हड़कंप सा मच गया है कि आखिर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ धोखाधड़ी कैसे की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details