सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया?

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:09 PM IST

साइबर फ्रॉड से सावधान

साइबर क्राइम अब मौसम के अनुसार होने लगे हैं. ताजा मामला गोपालगंज के बिजली विभाग से जुड़ा है. कुछ उपभोक्ता को साइबर ठग कॉल करके कह रहे हैं कि बिजली बिल का भुगतान फलां अकाउंट में कर दें. कुछ लोग तो इससे बच जा रहे हैं, लेकिन कई लोग झांसे में आ जा रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

गोपालगंजः एक ओर जहां हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन ठगी के भी मामले लगातार सामने आने लगे हैं. ऐसे में साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ये साइबर अपराधी मौसम के अनुसार अपना मकड़जाल फैला रहे हैं. ताजा मामला बिजली ऑफिस (Cyber Fraud in Electricity Bill in Gopalganj) से जुड़ा है. गोपालगंज में बिजली बिल के नाम पर ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर साइबर ठगी का मामला, किसान के खाते से उड़ाए 1 लाख 3 हजार रुपए

कॉल करके रुपए ट्रांसफर करने की बात कहीः दरअसल गर्मी के मौसम में बकाया बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. गोपालगंज जिले में यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं, तो कुछ लोग इससे खुद को बचा ले रहे हैं. जिले की बात करें तो शहर के बंजारी रोड स्थित महेश्वर उपाध्याय के पास एक बिजली कर्मी बन कर किसी ने फोन किया. उसने बकाया पैसा जमा करने की बात कही. साथ ही उसने अपन नंबर देकर उसपर दस हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही. कहा कि उसके बकाए पैसे की राशि कम हो जाएगी. महेश्वर ने समय रहते उसके चाल को भांप लिया और ठगी से खुद बचाया.

ऑनलाइन चार्ज खत्म करने का दिया झांसाः कुछ इसी तरह की घटना मारवाड़ी मुहल्ले के निवासी अभिमन्यू केडिया के पिता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनके पास भी बिजली विभाग के कर्मी बन कर बकाया पैसे जमा करने की बात कही. दो हजार रुपये में ऑनलाइन चार्ज खत्म कर जीरो कर दिया जाएगा, उससे ऐसा कहा गया. इसके अलावे एक हॉस्पिटल के संचालक डॉ समीम परवेज के पास भी (8101111584) नंबर से फोन आया. जिससे कॉल कर कहा गया कि बिजली बिल जमा नहीं करवाया गया तो बिजली काट दी जाएगी. हालांकि इस संदर्भ में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि कुछ गिरोह सक्रिय हैं. उस के झांसे में ना आएं. बिजली विभाग के कर्मी द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि आप अपना बिजली बिल या तो काउंटर पर जमा करें या फिर ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैं.

क्या कहते हैं आईटी एक्सपर्टः आईटी एक्सपर्ट ने बताया कि फर्जी कॉल, ऑनलाइन गेमिंग, शॉपिंग या फ्री डाउनलोड का लालच देने वाली वेबसाइट्स में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स की डिटेल्स को ना डालें. इसके अलावा लुभावने मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर क्लिक ना करें. ये फिशिंग लिंक होती है, जिससे मोबाइल को हैक किया जा सकता है. ई-मेल एकाउंट का पासवर्ड तो तुरंत हैक हो जाता है. फिर इसका दुरुपयोग आसानी से किया जा सकता है. कभी भी सरकारी बिल या कोई भुगतान के लिए किसी के पर्सनल खाते में रुपए ना भेजें.

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एक अधिकारी ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है.

  • साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
  • बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
  • @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में किए गायब

नोट: ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा साइबर फ्रॉड की वेबसाइट :https//cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.