बिहार

bihar

पटना में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पड़ा भारी, 4 दुकानें सील, प्रशासन ने जुर्माना भी ठोंका

By

Published : Jan 11, 2022, 7:46 PM IST

पटना में चार दुकानें सील

राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण ने पूरी तरह से पैर पसार लिया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है, जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है...

पटनाःबिहार में कोरोना की तीसरी लहर(Third wave of Corona In Bihar) जोरों पर है. ऐसे मेंराजधानी पटना में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए 4 दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिनिवास मार्केट का है, जहां सोमवार की रात 4 दुकानदार (Four Shops Sealed In Patna) कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. जिसके बाद इन चार दुकानों को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर बिहार में नई पाबंदियां, जान लें आज से क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद..

दरअसल कोरोना गाइडलाइन के तहत रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश है. इसके बावजूद हरी निवास में 4 दुकानदार ऐसे पाए गए, जो 8:00 बजे के बाद भी दुकान खोले हुए थे. इसी मामले को लेकर मंगलवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को सील कर दिया. साथ ही दुकान मालिक पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. अगर इस दौरान दुकानदार दुकान खोले हुए पाए जाते हैं, तो उन पर एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया है कि कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले को लेकर इन चारों दुकान पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात जब वह 8 बजकर 20 मिनट में इस मार्केट में पहुंचे तो दुकानें खुली पाई गईं. उसके बाद पटना जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के आलोक में मंगलवार को इन चारों दुकानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें-बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

आपको बता दें कि बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए नीतीश सरकार ने नई गाइडलाइन (Bihar Corona Guidelines) जारी की है. कई क्षेत्रों में पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम और स्वीमिंग पूल के साथ ही शॉपिंग माल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक ही खुले रखने का आदेश है. नियम को नहीं मानने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी.

वहीं, बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5908 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं अकेले पटना में 2529 संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना में मिलने वाले मरीजों में 86 फॉलोअप केस हैं. केवल पटना की बात करें तो 2136 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है. रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सख्ती बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले मरीजों की भी सघन जांच की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन भी गाईडलाइन को नहीं मानने वालों पर सख्त निगाह रखे हुए है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details