बिहार

bihar

पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना से 4 मरीजों की मौत, 13 नए भर्ती

By

Published : Jun 3, 2021, 10:57 PM IST

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है लेकिन अभी भी लोगों की जान जा रही है. पटना एम्स में गुरुवार को चार मरीजों की मौत हो गई.

चार कोरोना मरीजों की मौत
चार कोरोना मरीजों की मौत

पटना :एम्स में गुरुवार को समस्तीपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण के रहने वाले 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 13 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें ज्यादातर लोग पटना के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Black Fungus In Patna: IGIMS में 6 मरीजों की मौत, 1 ब्लैक फंगस से था ग्रसित

एम्स के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार के मुताबिक समस्तीपुर के 55 वर्षीय कमलेश राय, नालंदा की 52 वर्षीय रेणु त्रिपाठी, पश्चिम चंपारण के 52 वर्षीय मोहन यादव और पटना के 44 वर्षीय रब्बी रौशन की कोरोना से मौत हो गई.

एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 5 मरीज के अलावे मुजफरपुर, सारण, मधुबनी, वैशाली, दरभंगा, झारखंड के लोग शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को 19 लोग स्वस्थ्य हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल एम्स में कुल 129 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details