बिहार

bihar

मोकामा में बरसी BJP- 'नीतीश जी आप अपने पैर पर खड़े क्यों नहीं होते, कमजोर पांव पर आप PM बनेंगे'

By

Published : Oct 29, 2022, 3:36 PM IST

बिहार में उपचुनाव 2022 (Bihar by elections 2022) का घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने मोकामा में पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने महागठबंधन को स्वार्थी गठबंधन करार किया है. पढ़ें पूरी खबर-

रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना: मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Mokama Assembly by election) में अब भाजपा के बड़े नेताओं की भी एंट्री हो गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने बिहार में कानून व्यवस्था पर गहरी चोट करते हुए प्रचार अभियान से नीतीश कुमार के अलग रहने पर सवाल खड़ा किया है. रवि शंकर प्रसाद ने पूछा है कि मोकामा में प्रचार करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म आती है क्या? मोकामा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने नीतीश-तेजस्वी गठजोड़ को मर्यादा विहीन करार देते हुए जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आप कभी अपने पैर पर खड़े क्यों नहीं होते, क्या आप कमजोर पैर पर ही देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'यादवों को कूच कूच कर मारने वाले अनंत सिंह अब RJD उम्मीदवार है'-सुशील मोदी

''नीतीश बाबू कभी आप अपने पैर पर क्यों नहीं खड़े होते? इसी कमजोर पैर पर आप भारत के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. मैं यहां से यह बातें इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मोकामा की जनता स्वार्थी और शर्मनाक रिश्ता (महागठबंधन) बनाया गया है उसको जवाब देगी. बताएगी कि वो स्वार्थी और अवसरवादी नेता को वो पसंद नहीं करती''- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी

मोकामा में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मोकामा में भाजपा लोगों से रिश्ता बना रही है. भविष्य में भी भाजपा जनता के साथ खड़ी रहेगी. मुंगेर सांसद ललन सिंह (JDU MP Lalan Singh) पर भी निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या उनकी जीत नरेंद्र मोदी के नाम पर हुई थी या फिर नीतीश कुमार के नाम पर जीत का परचम लहराया था?

''मुंगेर के जेडीयू सांसद ललन सिंह ये बता दें कि वो 2019 के लोकसभा का चुनाव नीतीश के नाम पर जीते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे? इस सवाल का बड़ा इमानदारी भरा जवाब दीजिए. ये गठबंधन एक स्वार्थी और मर्यादाविहीन गठबंधन है. हम इस बार 27 वर्षों के बाद मोकामा में चुनाव लड़ रहे हैं. मोकामा की जनता स्वार्थी गठबंधन को जवाब देने के लिए तैयार है''-रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी

पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बड़ा सियासी बयान दिया है. मोकामा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया है कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि चौबीस का लोकसभा चुनाव तो भाजपा जीतेगी ही, मोकामा उपचुनाव में भी कमल खिलने जा रहा है. गोपालगंज और मोकामा में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी. बता दें कि मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को हैंड ग्रेनेड और AK-47 कांड में जेल होने के बाद ये सीट खाली हुई थी और उसके बात उपचुनाव हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details