ETV Bharat / state

क्या उपचुनाव में होगा खेला? : बिहार उपचुनाव में महागठबंधन से 'दूर' हुई JDU?, आखिर क्या है वजह

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:51 PM IST

क्या उपचुनाव में होगा खेला? दरअसल ये सवाल इसलिए क्योंकि आरजेडी के प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा दाखिल करने के समय जेडीयू का कोई बड़ा चेहरा उपस्थित नहीं हुआ था, जिस कारण महागठबंधन में जेडीयू की नाराजगी के कयासों को और बल मिला. पढ़ें पूरी खबर

Mahagatbandhan
Mahagatbandhan

पटना : बिहार में दो सीटों गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव (bihar by election 2022) में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच माना जा रहा है. लेकिन, अब तक साफ तौर पर जेडीयू के नेताओं और कार्यकतार्ओं में वह उत्साह नहीं देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें - मोकामा विधानसभा उपचुनावः बाहुबलियों की पत्नियों ने मुकाबले को बनाया दिलचस्प

मोकामा में बाहुबलियों का मुकाबला : बिहार की मोकामा सीट से बीजेपी ने बाहुबली नेता ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. सोनम देवी का मुकाबला आरजेडी की प्रत्याशी नीलम देवी से है. नीलम देवी आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं. एक मामले में अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने के बाद उनकी विधायकी चली गई और मोकामा सीट खाली हो गई.

जेडीयू के नेता प्रचार के लिए नहीं पहुंचे : वहीं गोपालगंज से बीजेपी की उम्मीवार कुसुम देवी हैं. कुसम देवी दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के मोहन गुप्ता से है. बीजेपी के विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन से गोपालगंज सीट खाली हो गई. दोनो सीटों पर सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने को लेकर पूरा जोर लगा रहे है. लेकिन, अब तक जेडीयू का कोई बड़ा नेता इस क्षेत्र में प्रचार करने नहीं पहुंचा है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में मुंगेर के सांसद और जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह का अब तक नहीं आना कई सवाल खड़े करता है.

आरजेडी के प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा दाखिल करने के समय भी जेडीयू का कोई बड़ा चेहरा उपस्थित नहीं हुआ था, जिस कारण महागठबंधन में जेडीयू की नाराजगी के कयासों को और बल मिला. अनंत सिंह कभी जेडीयू के नेता थे और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी माने जाते थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से दोनों के बीच की दूरियां बढ़ गई. अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर सीट से चुनाव लड़ीं, लेकिन जीत जेडीयू के ललन सिंह की हुई. 2020 के विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से अनंत सिंह ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. अब राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं और जेडीयू-आरजेडी साथ आ गए हैं, जिसके बाद मोकामा में उपचुनाव हो रहे हैं.

इधर, बीजेपी के संतोष पाठक कहते भी हैं, जेडीयू और आरजेडी को गठबंधन कहा ही नहीं जा सकता. यह तो सत्ता के लिए समझौता है. उन्होंने यहां तक कहा कि जेडीयू मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रही है. वहीं, गोपालगंज में भी यही स्थिति दिख रही है. गोपालगंज में भी अब तक जेडीयू के नेता खुलकर आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में नहीं उतरे हैं. ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

इस बीच, हालांकि जेडीयू के एक नेता नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं, आरजेडी को जब भी जरूरत होगी, जेडीयू के नेता चुनाव प्रचार में जाएंगे. उन्हें अब तक जरूरत महसूस नहीं हुई है. बीजेपी ख्याली पुलाव पका रही है. इस उपचुनाव में दोनो सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. दोनों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.