बिहार

bihar

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रॉक्सी स्पीकर हैं- पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार

By

Published : Dec 16, 2022, 1:18 PM IST

बिहार विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोबारा सदन चालू हुआ उसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) को बोलने का मौका दिया गया. पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पर सवाल खड़ा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार
पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार

पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार

पटना:बिहार विधानसभा में बीजेपी के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. बीजेपी के सदस्य अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Assembly Speaker Awadh Bihari Chowdhary) ने उन्हें बोलने नहीं दिया, इससे नाराज होकर विपक्ष के सदस्य टेबल और कुर्सी पटकने लगे. दूबरा सदन चालू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष को बोलने की अनुमति दी गई. इधर, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने सरकार पर जोरदार हमला बोला.

ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराब पर विधानसभा में हंगामा: वेल में स्पीकर को दिखाई कुर्सी

"जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दल प्रॉक्सी वार कर रहे हैं. उसी तरह से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी प्रॉक्सी स्पीकर हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की ओर देखते रहते हैं. बिहार विधानसभा के स्पीकर लालू प्रसाद को अपना आराध्य बताते हैं, लेकिन बिहार विधानसभा नियमावली से चलेगा."- प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री

विधानसभा अध्यक्ष पर साधा निशाना: सदन में टेबल पटकने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने काह कि जब हमारी बात नहीं मानी जाएगी तो क्या हम विधानसभा अध्यक्ष का आरती उतारेंगे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष के कार्रवाई की बात पर प्रमोद कुमार ने कहा कि करें कार्रवाई. पूर्व मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप विधानसभा अध्यक्ष के माथे पर चढ़ गए थे. आचार समिति का रिपोर्ट है. करें कार्रवाई. उन्होंने कहा कि हम लोग कुर्सी पटके नहीं हैं. टेबल थपथपा कर उन्हें ध्यान दिलाने की कोशिश किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details