बिहार

bihar

VIP प्रकरण पर बोलीं पूर्व CM राबड़ी देवी- 'अपनी करनी भोग रहे हैं मुकेश सहनी'

By

Published : Mar 24, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:56 PM IST

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के तीनों विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सहनी अब अलग-थलग पड़ गये हैं. उनके और बीजेपी की बीच दूरियां बढ़ गई है. अब इस मामले पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बयान (Former CM Rabri Devi Statement on Mukesh Sahni) दिया है. उन्होंने कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व सीएम राबड़ी देवी
former cm rabri devi

पटना:बिहार की राजनीति में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) इन दिनो सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को बीजेपी ने पार्टी के 3 विधायकों को अपने पाले में कर लिया. जिसके बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गई है. अब मुकेश सहनी प्रकरण पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने कहा है कि मुकेश सहनी जो किए हैं उसी का परिणाम वो भुगत रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'अमित शाह से क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा, नहीं तो...'

मुकेश सहनी को उनके किए का परिणाम मिला: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार के लोगों ने मुकेश सहनी के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. डबल इंजन की सरकार की बताएगा कि उन्होंने मुकेश सहनी के साथ क्या किया है. बिहार दिवस को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चों के खाना खाने के बाद बीमार होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर मामले को लीपापोती करने में लगी है. बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों में सरकार बजट बनाती है, लेकिन लोगों को शुद्ध व्यवस्था नहीं मिल पाती है. सरकार पूरी तरह से फेल है.

यूपी चुनाव से बढ़ी दोनों की दूरियां: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के इंट्री के साथ ही बीजेपी और मुकेश सहनी के बीच दूरियां बढ़ने लगी. बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और वीआईपी की ओर से उम्मीदवार उतारने के बाद ये साफ हो गया कि दोनों पार्टी अब आमने-सामने है. इसी बीच बुधवार को वीआईपी के तीनों विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मुकेश सहनी अपनी नैया नहीं बचा पाये. जिसके बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details