बिहार

bihar

बिहार में फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, 29 दिसंबर से फुटबॉल लीग की शुरुआत

By

Published : Dec 10, 2022, 7:00 AM IST

बिहार के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. यहां पहली बार एआईएफएफ (AIFF) एलीट युथ लीग टूर्नामेंट का आयोजन (Football league in Bihar) किया जा रहा है. इसका आयोजन 29 दिसम्बर से होगा. पूरे देश में 10 जगहों पर इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें फुटबॉल के युवा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में फुटबॉल लीग का आयोजन
बिहार में फुटबॉल लीग का आयोजन

पटना:बिहार में खेल कोे बढ़ावा देने और फुटबॉल के हुनरबाजों को निखारने के लिए फुटबॉल लीग का आयोजन (Football league organized in Bihar) किया जा रहा है. बिहार में पहली बार एआईएफएफ (AIFF) एलीट युथ लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस लीग की शुरुआत 29 दिसम्बर से होगी. लीग का आयोजन अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी (Alpha Sports Academy) और बिहार फुटबॉल संघ (Bihar Football Association) के द्वारा किया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान खेल प्राधिकरण डीजी रविंद्र संस्करण (sports authority dg ravindra sanskaran) ने कहा कि यह टूर्नामेंट 17 साल से कम उम्र के लड़कों के लिए है. इस टूर्नामेंट में 4 बाहरी टीमें और एक घरेलू टीम भाग लेगी.

ये भी पढ़ें-राज्यस्तरीय भारोत्तोलन खेल को सफल बनाने के लिए बैठक, दिसंबर में होगा आयोजन

युवा फुटबॉलर को मिलेगा समर्थन:इस टूर्नामेंट की विजेता और उप विजेता टीम जनवरी 2023 के अंत में होने वाले आई-लीग के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी. बिहार में फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन और प्रशिक्षण के लिए एआईएफएफ (AIFF) प्रतिबद्ध है. इसके द्वारा राज्य के भीतर युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को खोजने में पूरा समर्थन दिया जा रहा है. खेल प्राधिकरण डीजी रविंद्र संस्करण के अनुसार ये लीग बच्चों के लिए अच्छा अवसर लेकर आई है. क्योंकि राज्य में फ़ुटबॉल के क्षेत्र में कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं हो रहा है.

ऑल इंडिया लेवल पर हो रहा है आयोजन:खेल प्राधिकरण डीजी के मुताबिक बिहार में फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए टैलेंट हंट चल रहा है. यह एक बड़ा मंच है. इसका आयोजन ऑल इंडिया लेवल पर किया जा रहा है. जिससे फुटबॉल में रुचि रखने वाले युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिले. पूरे देश में 10 जगहों पर फुटबॉल लीग का आयोजन हो रहा है. जिसमें एक बिहार भी है. उन्होंने कहा कि इस लीग में हम 22 वैसे प्लेयर को सेलेक्ट करेंगे जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

"टैलेंट हंट कहिए जो बिहार में चल रहा है. उसी का यह फुटबॉल लीग प्लेटफॉर्म है. ऑल इंडिया लेवल पर यह आयोजन किया जा रहा है. जिससे कि बिहार के वैसे खिलाड़ियों के लिए यह मौका है. जो खेल में रुचि रखते हैं. देश में 10 जगह फुटबॉल लीग का आयोजन हो रहा है. जिसमें एक बिहार भी है. उन्होंने कहा कि इस लीग में हम 22 वैसे प्लेयर को सेलेक्ट करेंगे जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे"- रविंद्र संस्करण, डीजी खेल प्राधिकरण

ये भी पढ़ें- तीरंदाजी के प्रति दीवानगी ने अंजलि को दिलाई सफलता, कम संसाधन के बावजूद हासिल किया बड़ा मुकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details