पटना: बिहार को हर साल बाढ़ (Flood in Bihar) का दंश झेलना पड़ता है. लेकिन इस बार गंगा मइया (Water Level of ganga) ने भी रौद्र रुप धारण कर लिया है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई इलाके बाढ़ में डूबे हैं. लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बक्सर में दिखाने लगा गंगा का रौद्र रूप, वार्निंग प्वाइंट के पार पहुंचा जलस्तर
हर साल कोसी बिहार में तबाही लाती थी जिससे लड़ना बिहार के लिए मुश्किल होता था लेकिन इस बार गंगा भी अपना विकराल रौद्र रूप दिखा रही है. बात पटना की करें या मुंगेर की या फिर बक्सर की हर जगह हालात एक जैसे हैं. पूरे बिहार में गंगा जहां से भी गुजरती है, सभी जगहों पर गंगा का पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
ईटीवी भारत ने सभी जगहों पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर पड़ताल की. बात बक्सर की करें तो यहां पर भी गंगा का विकराल रूप ही दिख रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता उमेश पांडेय ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. पानी कई घरों में प्रवेश कर गया है. गंगा के किनारे रहने वाले लोगों के बीच खौफ है. बक्सर के 5 प्रखंड बाढ़ से प्रभिवत हुए हैं. दियारा क्षेत्र के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. फिलहाल प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.
मुंगेर में भी गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता सुनील कुमार ने यहां का जायजा लिया है. जानकारी के मुताबिक लगातार 3 दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और बाढ़ की संभावना यहां प्रबल हो गई है. अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर गंगा खतरे के निशान को पार कर जाएगी.