बिहार

bihar

विधानमंडल में आजादी के जश्न की धूम, विजय सिन्हा ने कहा- 'युवा शक्ति से देश को बनाया जा सकता है आत्मनिर्भर'

By

Published : Aug 15, 2021, 4:41 PM IST

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) समारोह के अवसर पर बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में विजय सिन्हा ने और बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Assembly) में अवधेश नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

पटना
पटना

पटना:बिहार में आजादी का जश्न(Freedom Celebration) धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम और खास सभी उत्सवी माहौल में 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) समारोह मना रहे हैं. बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) और बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Assembly) पर भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही और झंडोत्तोलन किया गया.

ये भी पढ़ें-शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

बिहार विधानसभा में जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने ध्वजारोहण किया. वहीं, विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं बिहार वासियों को बधाई देता हूं. भारत युवाओं का देश है, युवाओं के बदौलत देश तरक्की की राह पर जा सकता है. स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.

देखें वीडियो

वहीं, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के मौके पर विधान परिषद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-15 अगस्त पर RJD की टूटी परंपरा, पार्टी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा

बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी सीएम आवास और पटना के गांधी मैदान पर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने इस दौरान प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कई बड़े ऐलान भी किए. उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 11% बढ़ाकर 28% कर दिया है. साथ ही बिहार के स्कूलों में प्रिंसिपल की नियुक्ति को लेकर भी सीएम नीतीश ने बड़ा ऐलान किया है.

इसके अलावा नीतीश कुमार ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना भी की. बिहार में बाढ़ के हालात, कोरोना संक्रमण, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन सहित अन्य मुद्दों पर सीएम ने बड़ी बातें कही हैं.

ये भी पढ़ें-वापसी को तैयार नहीं तेज प्रताप के शब्दबाणों से आहत जगदाबाबू!

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि राज्य के सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details