बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट के पास अपराधियों ने एक व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए और बाइक लूट लिए. व्यवसायी रुपए कलेक्शन कर मंडी लौट रहा था.

पटना लूट
पटना लूट

By

Published : Jun 1, 2021, 7:53 AM IST

पटनाः बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इसका सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट के पास का है. रुपए कलेक्शन कर मंडी लौट रहे मिर्च व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये.

यह भी पढ़ें- जहानाबाद: लॉकडाउन में पिस्टल की नोंक पर 10 लाख के गहने लूट ले गये अपराधी

पुलिस कर रही है जांच
इस लूट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, लाखों की लूट की इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश पनप रहा है.

गौरतलब है कि मिर्च व्यवसायी अमरदीप मंडी से रुपए कलेक्शन कर लौट रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने बाइक से चारों ओर से उसे घेर लिया. हथियार दिखाकर बाइक समेत साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. साथ ही व्यवसायी बाइक भी अपराधी छीन ले गये.

यह भी पढ़ें- Bettiah Crime News: कनपटी पर पिस्टल सटाकर फाइनेंस कर्मी से लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details