पटना:पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने दूसरे चरण में 580 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का फैसला लिया है. सड़क निर्माण उग्रवाद प्रभावित 3 जिलों नवादा, जमुई और रोहतास में करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके तहत 50 पथ निर्माण की योजनाओं को मंजूरी दी गई है. 1682 मीटर पुल का भी निर्माण होगा और इसमें 27 पुल बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-7700 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बिहार का पहला एक्सप्रेस वे, 190 किलोमीटर है लंबाई
उग्रवाद प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण
बिहार में पहले चरण में गया, औरंगाबाद, बांका, जमुई और मुजफ्फरपुर में 64 पथ निर्माण के पैकेज पर काम हो रहा है, जिसकी स्वीकृति केंद्र ने पहले ही दे दी है. इसके तहत 1038 किलोमीटर लंबाई में उग्रवाद प्रभावित जिलों में सड़क का निर्माण चल रहा है. इसमें 41 पुलों का भी निर्माण हो रहा है. उग्रवाद प्रभावित जिलों में केंद्र सरकार की तरफ से बिहार सरकार के अनुरोध पर स्वीकृत योजनाओं का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अतिरिक्त है. प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में भी बाढ़ प्रभावित जिलों में कई योजनाओं पर काम हो रहा है.
उग्रवाद प्रभावित 3 जिलों में स्वीकृत योजना | 50 पैकेज |
कुल पुलों का निर्माण | 27 |
पुलों की लंबाई | 1682 मीटर |