बिहार

bihar

पटना में लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

By

Published : Jan 17, 2022, 9:52 PM IST

पटना में लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से अवैध हथियार और मोबाइल बरामद किया है. सभी अपराधी दीघा थाना इलाके में किराए के मकान में लूट की योजना बना रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार
पटना में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार

पटना:राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं कुछ दिनों से बढ़ गई है.पटना पुलिस अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दीघा थाने की पुलिस की टीम ने दीघा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर लूट की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार (Five Criminal Arrested In Patna) किया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल अमबरीश राहुल ने बताया कि दीघा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही थी. इसको लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम को कुछ युवकों द्वारा लूट की योजना बनाने की जानकारी मिली.

देखें वीडियो

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मकान में रेड किया. जहां एक कमरे में बैठकर पांच युवक लूट की योजना बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसी कमरे से एक देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया.

सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए पांचों अपराधी सारण जिले के रहने वाले हैं. पटना में किराए के मकान लेकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया करते हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि दीघा थाना क्षेत्र में हुए फ्लिपकार्ड डकैती मामले मे शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ कर इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अररिया में लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की ज्वेलरी और सोनार के साथ 7 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-लखीसराय में शराब मामले में 8 लोग गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद सभी भेजे गए जेल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details