ETV Bharat / city

पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की ज्वेलरी और सोनार के साथ 7 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:05 PM IST

राजधानी पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़ ( Thief Gang Exposed In Patna ) हुआ है. पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों के साथ सोनार को भी गिरफ्तार किया है. साथ में चोरी की ज्वेलरी भी बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़
पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़

पटना: राजधानी पटना में ( Crime In Patna ) इन दिनों चोरी की घटनाएं में बढ़ गयी है. पटना पुलिस लगातर अभियान चलाकर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले साल मई में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए 7 चोरों को ( Seven Thieves Arrested In Patna ) गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के स्वर्ण आभूषण खरीदने वाले एक सोनार को भी पुलिस ने पकड़ा है.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी से लूट का किया खुलासा, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पिछले साल 27 मई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर इलाके के रवि चौक स्थित एक मकान से चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ लाखों रुपए कैश और एक लैपटॉप पर अपना हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में कुल 7 चोरों को पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने बताया कि, वह चोरी के सारे स्वर्ण आभूषण बुद्धा कॉलोनी के एक स्वर्ण आभूषण दुकान चलाने वाले अमित प्रकाश गुप्ता को बेचा करते थे.

पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़

वहीं, चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित विंध्यावासिनी ज्वेलर्स नामक स्वर्ण दुकान चलाने वाले अमित प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी के कई बेचे गए जेवर भी सोनार के दुकान से बरामद किये हैं. वहीं, चोरों को जेल भेजन के दौरान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के बाहर चोरों के परिजनों की भीड़ लग गई जुट गई. मौके पर मौजूद चोरों के परिजन पकड़े गए आरोपियों को बेगुनाह बताकर हंगामा कर रहे थे. हालांकि घंटों चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद भी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए चोरों समेत स्वर्ण आभूषण खरीदने वाले एक सोनार को भी जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.