बिहार

bihar

पटना में बमबाजी, लस्सी दुकानदार ने रंगदारी देने से किया मना तो की मारपीट और गोलीबारी

By

Published : Jun 20, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 10:35 AM IST

v

पटना में बीती रात छात्रों ने रंगदारी (Crime In Patna) नहीं देने के कारण एक लस्सी दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग कर दी. घटना में दो लोग घायल हो गए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छात्रों की तलाश में जुटी है...

पटनाः राजधानी पटना में छात्रों द्वारा कदमकुआं थाना क्षेत्र (Kadamkuan Police Station) के एक लस्सी दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जहां रंगदारी नहीं देने पर छात्रों ने फायरिंग (Firing At Lassi shop In Patna) और बमबाजी भी की. जिसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल ये छात्र लस्सी पीकर दुकानदार को कम पैसे देना चाहते थे, जिसका विरोध करने युवक उल्टे दुकानदार से ही मारपीट और रंगदारी की मांग करने लगे. घटना के बाद कदमकुआं थाना पुलिस मामला दर्ज कर छात्रों की पहचान में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःभागलपुरः पिस्टल दिखाकर मांग रहा था रंगदारी, ग्रामीणों ने खदेड़कर एक को पकड़ा

बताया जाता है कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौराहा के पास अपनी दुकान पर सुनील रोज की तरह ही लस्सी बेच रहा था. इसी बीच अचानक उसके दुकान पर कुछ युवकों की मंडली आई और उन्होंने लस्सी पी. लस्सी के तय मूल्य से 10 रुपये कम दिए जाने पर सुनील ने इसका विरोध किया तो दुकानदार और युवकों में कहासुनी हो गई और वो लोग धमकी देते हुए वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद 20 से 25 की संख्या में आए युवकों ने दुकानदार सुनील और उसके पिताजी के साथ भी मारपीट करने लगे. इसी दौरान दुकान पर बमबाजी और तोड़फोड़ भी की. उसके बाद बीच सड़क पर हवाई फायरिंग भी की और वहां चलते बने .



"मेरे सामने ही मेरे बगल के लस्सी दुकानदार मेरे भाई से कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने किसी को कॉल किया था. हम वहीं पर चाय की दुकान चलाते हैं. हमने युवकों की बात को हलके में लिया और फिर हम घर चले गए. लेकिन महज 5 से 10 मिनट के बाद कॉल आया कि दर्जनों युवकों ने उनके भाई सुनील के लस्सी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी है. छोटे भाई और मेरे पिताजी के साथ मारपीट की गई और मौके पर दो राउंड फायरिंग करने के बाद युवक भाग निकले. उसके बाद जब हम दुकान पहुंचे और घटना के बाद कई इलाकों में अपने भाई को लेकर युवकों की पहचान करवाने निकले, इसी बीच बहादुरपुर इलाके के सैदपुर हॉस्टल क्रिकेट के गेट के पास खड़े कुछ युवकों को देखा. मेरे भाई ने उनमें से कईयों की पहचान की. इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने पत्थर चला कर हमला भी किया"- मुन्ना ,पीड़ित का भाई

वहीं, घटना के बाद देर रात दोनों भाईयों ने कदमकुआं पहुंचकर मामला दर्ज कराया. जहां थानेदार ने मामला दर्ज कर युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दुकानदारों की निशानदेही पर युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ेंःकैमूर: पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई करते पुलिस की वीडियो वायरल

Last Updated :Jun 20, 2022, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details