बिहार

bihar

पटना ZOO में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 14 ई-रिक्शा जलकर राख

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 12:34 PM IST

Fire In Patna: राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में आग लगने की मामला सामने आया है. सुबह के समय में सैकड़ो लोग मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे थे और अचानक लोगों ने देखा कि एक इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग गई है. घटना में 14 ई-रिक्शा जलकर राख हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना:राजधानी पटना में आज सुबह संजय गांधी जैविक उद्यान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जैविक उद्यान में उस समय में सैकड़ो लोग मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे थे. अचानक लोगों ने देखा कि एक इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग गई है. मौके पर मौजूद वनकर्मी ने सबसे पहले खुद से आग बुझाने की मशक्कत शुरू की उसके बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. वहीं सचिवालय थाना की पुलिस बल के साथ पटना जू के गेट नंबर 2 पर पहुंच गई.

कैसे लगी जू में आग?:बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से 14 इलेक्ट्रिक वाहन जालकर राख हो गए. पटना जू के अंदर जो चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन है उसको चार्ज किया जाता है और वहीं शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ. काफी मशक्कत के बाद दो दमकल गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग धीरे-धीरे जंगल में फैलने लगी थी और जानवरों के केज के नजदीक तक पहुंच गई थी. बता दे कि ठंड शुरू होते ही जू में जानवरों के केज में भी हीटर लगाए गए हैं उसे भी तत्काल बंद कर दिया गया.

14 इलेक्ट्रिक वाहन जलकर राख: पटना जू की पूरी इलेक्ट्रिक सप्लाई को काट दिया गया. उसके बाद दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल 14 इलेक्ट्रिक वाहन जलने की बात सामने आ रही है. वहीं आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो कई जानवरों के केज तक आग पहुंच सकती थी. समय रहते आग आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल इसको लेकर जू प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

पढ़ें-Patna News: पटना में कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए घरों से गैस सिलेंडर लेकर भागने लगे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details