बिहार

bihar

Patna News: फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत, जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

By

Published : Apr 26, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 5:40 PM IST

पटना में फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध मौत हो गई. घटना राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है.

संदिग्ध हालत में फाइनेंस कर्मी की मौत
संदिग्ध हालत में फाइनेंस कर्मी की मौत

पटना में फाइनेंस कर्मी की मौत

पटना:राजधानी पटना केजक्कनपुर थाना क्षेत्र के गोरिया मठ स्थित न्यू लक्ष्मी मार्केट लाल कोठी अपार्टमेंट में बजाज फिनसर्व में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई (Young man dies in mysterious condition In Patna) है. मृतक की शिनाख्त रितेश कुमार के रूप में हुई है, जो बजाज फिनसर्व में काम करते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जक्कनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के बॉडी को संदिग्ध हालत में बरामद किया है. मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौजूद है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में महिला की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, लाठी-डंडे से वनकर्मियों पर हमला

संदिग्ध हालत में फाइनेंस कर्मी की मौत:मृतक के ऑफिस में काम करने वाले सहयोगियों के मुताबिक हार्ट अटैक से रितेश कुमार की मौत हुई है. क्योंकि मृतक के नाक से खुन निकला हुआ है. इसलिए हार्ट अटैक से उसकी मौत की आशंका जताई जा रहा है. हालांकि मामला संदिग्ध है. क्योंकि मृतक के शव के पास से सिगरेट के डिब्बे बरामद किए गये हैं. मृतक फाइनेंस कर्मी रितेश कुमार गोपालगंज जिले के रहने वाले थे.

फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और छानबीन की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा दे दी गई है. हालांकि इस मामले में अभी कोई भी बोलने से हिचक रहा है. कहा जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. वैसे पुलिस हर पहलु की जांच में जुटी हुई है.

"संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद आए. एफएसएल की टीम को सूचना दी गई. टीम जांच कर गई है. दोस्त लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक का हाई ब्लड प्रेशर रहता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा."- श्रीकांत कुमार, सब इंस्पेक्टर, जक्कनपुर थाना

Last Updated : Apr 26, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details