पटना : बिहार में खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों कई सारे पहल किये जा रहे हैं. सूबे के प्रगतिशील किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले और ज्यादा से ज्यादा वो उत्पादन कर सके, इसके लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है. ताकि बिहार कृषिके क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके. इसी कड़ी में बिहार सरकार सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्जी विकास योजना लेकर आई है.
ये भी पढ़ें : Samastipur News : बिहार में एवोकैडो की खेती की संभावना तलाशेगा पूसा केंद्रीय विवि, होगा अनुसंधान
सब्जी की खेती को मिलेगा बढ़ावा : कृषि विभाग के उद्यान इकाई की ओर से एक नई योजना शुरू की गई है. इसका नाम सब्जी विकास योजना है. इसके तहत वैसे प्रगतिशील किसान जो उच्च मूल्य वाले सब्जी की खेती करना चाहते हैं, वे इन सब्जियों का बिचड़े की खेती शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सरकार 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही है.
सरकार उपलब्ध कराएगी बीज: सब्जी की बीज की खेती करने वाले किसानों को खेती के लिए अनुदानित दर पर बिचड़ा उपलब्ध कराया जाएगा. यानी लागत इकाई अगर 10 रुपया है तो प्रति बिचड़ा 7.5 रुपये की दर से दिया जाएगा. इसके अलावा इसके भंडारण की सुविधा के लिए संरचना निर्माण पर भी अनुदान दिया जाएगा.
किन सब्जियों के बीज पर मिलेगा अनुदान : इस योजना के अंतर्गत उच्च मूल्य वाली सब्जी का बिचड़ा जैसे ब्रोकोली, कलर कैप्सिकम तथा बीज रहित खीरा और बैगन जैसे हाईब्रिड सब्जी का बीज, रबी मौसम की फूलगोभी, बंधागोभी तथा मिर्च और गरमा मौसम की बैगन व लौकी, प्याज के बीज, आलू के बीज की खेती पर 75 प्रतिशत सहायता अनुदान राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.
प्याज के बीज के भंडारण संरचना निर्माण पर भी मिलेगा अनुदान :किसानों को प्याज का NHRDF 3 और 4 तथा आलू से चिप्स बनाने वाली प्रभेद कुफरी चिपसोना का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही जो किसान इस योजना के तहत प्याज का भंडारण करेंगे उन्हें प्याज भंडारण संरचान के निर्माण पर भी 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. विभाग की ओर से ही संरचना का नक्शा दिया जाएगा, जिसके अनुसार इसका निर्मण करना है.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ :इस योजना के तहत सब्जी में किसी एक का ही निर्धारित सीमा के तहत लाभ मिल सकता है. सब्जी का बीच प्रत्येक किसानों को न्यूनतम 1000 और अधिकतम 10,000 तक सहायता अनुदान पर दिया जायेगा. सब्जी के बीज की खेती करने वाले कृषकों को न्यूनतम 0.25 एकड़ और अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज ही अनुदान पर दिया जायेगा.
कहां से मिलेगा बीज : सब्जी का बिचड़ा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से तथा सब्जी का बीज बिहार राज्य बीज निगम, पटना से उपलब्ध कराया जायेगा.
कैसे करें आवेदन :इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है. https//horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दिये गए लिंक पर क्लिक कर एकरारनामा का प्रारूप डाउनलोड कर प्राप्त करना होगा.