बिहार

bihar

नगर निकाय चुनाव 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच EVM वज्रगृह में सील, मसौढ़ी में बनेंगे दो आदर्श बूथ

By

Published : Dec 12, 2022, 7:16 PM IST

बिहार निर्वाचन आयोग (Bihar Election Commission) की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. पिछले 3 दिनों से चल रहे मॉक पोल सोमवार को समाप्त हो गया है. ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में सील कर दिया गया है. अब मतदान के दिन पीसीसीपी पार्टी के साथ डिस्टेंस कर सभी मतदान केंद्रों पर वितरित किया जाएगा. मुख्य पार्षद पार्षद और वार्ड पार्षद को लेकर चुनाव होना है. पढ़ें पूरी खबर..

नगर निकाय चुनाव 2022
नगर निकाय चुनाव 2022

पटना :नगर निकाय चुनाव (municipal elections 2022) को लेकर मसौढ़ी नगर परिषद में चल रहे 3 दिनों से मॉक पोल का कार्य संपन्न हो गया है. सोमवार को अंतिम दिन उम्मीदवारों की काफी भीड़ उमड़ी. देर शाम तक कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को वज्रगृह में सील कर दिया गया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां ने बताया कि अब यह मतदान के दिन डिस्पैच किया जाएगा. नगर परिषद मसौढ़ी में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पिंक मतदान केंद्र में महिलाओं के लिए कई तरह के व्यवस्थाएं होंगी.

ये भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में मॉक पोल को लेकर उम्मीदवारों के बीच दिखी उत्सुकता, 18 दिसंबर को वोटिंग

मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद को लेकर चुनाव होगा :नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड को लेकर चुनाव होना है, लेकिन इस बार 2 वार्डों में चुनाव नहीं होगा. 1 वार्ड में निर्विरोध उम्मीदवार हो गए हैं. 1 वार्ड में उम्मीदवार की हत्या हो जाने पर उस वार्ड में चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में कुल 32 वार्ड के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर परिषद मसौढ़ी में 64962 मतदाता हैं. जिसको लेकर कुल 300 से अधिक ईवीएम रखे जाएंगे. प्रत्येक बूथ पर 3 ईवीएम रखा जाना है. मुख्य पार्षद पार्षद और वार्ड पार्षद को लेकर चुनाव होना है.


ये भी पढ़ें : छपरा में जदयू नेता बोले, नीतीश कुमार के रहते नगर निकाय में पिछड़ों को आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा


"सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में रख दिया गया है. नगर परिषद मसौढ़ी में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं और पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां महिलाओं के लिए कई तरह के व्यवस्थाएं होंगी."-परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढी

ABOUT THE AUTHOR

...view details