बिहार

bihar

तुरंत नहीं हो सकती TET अभ्यर्थियों की बहाली, पूरी प्रक्रिया के बाद ही नियुक्ति संभव: शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 1, 2021, 9:55 AM IST

शिक्षा मंत्री ने भूख हड़ताल पर बैठे टीईटी अभ्यर्थियों (TET Candidates) को धैर्य रखने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि दूसरी श्रेणी की रिक्तियों में भी अन्य श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन ये शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया होने के बाद होगा.

मंत्री विजय कुमार चौधरी
मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना:बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Choudhary) ने शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों की बहाली तुरंत नहीं हो सकती है. उसके लिए सरकार को प्रक्रिया करनी होगी. पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही बहाली की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने साथ ही कहा कि शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया के बाद ही दूसरी श्रेणी की रिक्तियों में अन्य श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी चिटफंड घोटालाः 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस

शिक्षा मंत्री ने भूख हड़ताल पर बैठे टीईटी अभ्यर्थियों(TET Candidates) को धैर्य रखने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि दूसरी श्रेणी की रिक्तियों में भी अन्य श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन ये शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया होने के बाद होगा. उन्हें सही प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी गई है. जो भी उनकी समस्या है, उसे समाधान करने की हर संभव कोशिश की जा रही है.

जनता दरबार के बाद मंगलवार को मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कई तरह की समस्या पार्टी के कार्यकर्ता लेकर आए थे. जो भी समस्या विभाग के जरिए दूर की जा सकती है, उसे दूर की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

'कई तरह की समस्याएं होती है. साथ ही अनेक तरीके की शिकायतें आती है. हमलोग उनकी संतुष्टी और उनकी जो भी प्रतिक्रियात्मक पहलू है, उस संबंध में अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निपटारा करते हैं. टीईटी अभ्यर्थियों की बहाली तुरंत नहीं हो सकती है. उसके लिए सरकार को प्रक्रिया करनी होगी. पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही बहाली की जाएगी.'-विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें:JDU के जनता बरबार में फरियादियों से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़

वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इस साल दलहन की खरीदारी नहीं हो सकी है. केंद्र सरकार से अनुमति ले ली गई थी. लेकिन बाजार मूल्य अधिक होने के कारण किसानों को नुकसान न हो जाए, इसका ध्यान रखा गया है.

'दलहन खरीद पर केंद्र सरकार से सहमति ली गई थी. लेकिन बाजार मूल्य अधिक होने के कारण किसानों को नुकसान न हो जाए, इस बात को ध्यान रखते हुए खरीदारी नहीं की गई है.'-लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री

वहीं, दानापुर से पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता रवि का कहना था कि दानापुर में एक ही स्थान पर जन वितरण प्रणाली की 3 दुकानें हैं. उसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी. उसी के समाधान के लिए वे आए हुए थे. इस समस्या को लेकर मंत्री ने आश्वासन दिया है. इसके साथ ही डीएम से भी तत्काल बात की गई है.

बता दें कि 5 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार शुरू किया है. बीजेपी की तरफ से भी सहयोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अब जदयू कार्यालय में भी जन सुनवाई हो रही है. पार्टी कार्यालय में मंत्री कार्यकर्ताओं की समस्या के निदान के लिए आ रहे हैं. उन्हें सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं.

यह सुनवाई कार्यक्रम सप्ताह में चार दिनों के लिए चलाया जा रहा है. पिछले सप्ताह भी चारों दिन (मंगलवार से शुक्रवार) बिहार सरकार के मंत्री कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने पहुंचे थे. जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी के लोग इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं. इसके साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. यहां आम लोगों की शिकायतों को भी दूर किया जा रहा है. लेकिन कोशिश यही कि जा रही है कि कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान पहले किया जाए.

जदयू कार्यालय (JDU Office) में मंगलवार को मंत्रियों ने जनता दरबार (Janata Darbar) लगाया. इस दौरान कई फरियादियों की फरियाद सुनी गई. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान उपस्थित रहे. जनता दरबार में एक-एक कर तीनों मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं और फरियादियों की समस्याओं को सुना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details