बिहार

bihar

शिक्षक नियोजन: सातवें चरण से पहले छठे चरण के बचे अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, सभी जिलों से मांगी गई रिपोर्ट

By

Published : Jan 29, 2022, 11:35 AM IST

बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) काउंसलिंग से वंचित अभ्यर्थियों को एक और मौका देने वाला है. दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों से ऐसे नियोजन इकाइयों की जानकारी मांगी गई है. जहां किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई या किसी गड़बड़ी की वजह से काउंसलिंग (Bihar Teacher Counseling) को रद्द किया गया. शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक सभी जिलों से यह लिस्ट मांगी है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Education Department
Bihar Education Department

पटना:छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Teacher Niyojan) से जुड़ी एक बड़ी खबर शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए है. बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से ऐसी नियोजन इकाइयों की सूची मांगी है. जहां फर्स्ट राउंड से लेकर थर्ड राउंड तक किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई या काउंसलिंग रद्द हो गई. जानकारी के मुताबिक सातवें चरण से पहले शिक्षा विभाग बचे हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका देने (Candidates Deprived Of Counseling For Teacher Niyojan) वाला है.

यह भी पढ़ें -शिक्षक नियोजन: 1200 पंचायत इकाइयों में थर्ड राउंड की काउंसलिंग

बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों के छठे चरण का नियोजन वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. कुल 90762 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. फर्स्ट और सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में 38000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और थर्ड राउंड की काउंसलिंग में एक अनुमान के मुताबिक करीब 5000 अभ्यर्थियों का चयन होने की संभावना है. छठे चरण में 90,762 पदों के विरुद्ध महज करीब 45000 से भी कम अभ्यर्थियों का चयन अब तक हो पाया है. बड़ी संख्या में ऐसी नियोजन इकाइयां हैं. जहां किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई या रद्द हुई. जिससे हजारों शिक्षक अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से वंचित रह गए या उनका चयन नहीं हो पाया.

पहले शिक्षा विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि थर्ड राउंड की काउंसलिंग के बाद बाकी बचे पदों को सातवें चरण में शामिल किया जाएगा. लेकिन इस बीच शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों से ऐसे नियोजन इकाइयों की जानकारी मांगी गई है. जहां किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई या किसी गड़बड़ी की वजह से काउंसलिंग को रद्द किया गया. शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक सभी जिलों से यह लिस्ट मांगी है. उसके बाद एक नई तिथि की घोषणा कर के छठे चरण में बाकी बचे नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग कराई जाएगी. जिसमें बाकी बचे शिक्षक अभ्यर्थियों को चयन का मौका मिलेगा. उसके बाद 25 फरवरी को सब को नियुक्ति पत्र देने की संभावना है.

बता दें कि थर्ड राउंड की काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच संपन्न हुई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन जगहों पर काउंसलिंग नहीं हुई है, वहां एक नई तिथि पर काउंसलिंग कराई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में फोर्थ राउंड की काउंसलिंग हो सकती है. छठे चरण का काम पूरा होने के बाद ही सातवें चरण की वैकेंसी आने की संभावना है. सातवें चरण में कई स्तर पर बदलाव भी देखने को मिलेगा, क्योंकि शिक्षा विभाग सेंट्रलाइज तरीके से आवेदन लेकर एक विशेषज्ञ समिति या किसी आयोग के द्वारा अब शिक्षकों की नियुक्ति का मन बना चुका है.

यह भी पढ़ें -प्राथमिक शिक्षक नियोजन: 2 दिन की काउंसलिंग में 22 अभ्यर्थियों का चयन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details